Coronavirus : प्रीमियर लीग पर गिरी गाज, करना पड़ा स्थगित
Coronavirus : कोरोना वायरस 70 से अधिक देशों तक पहुंच चुका है। कोरोना वायरस के कारण कई बड़ी क्रिकेट लीग और स्पोर्ट्स इवेंटों पर कैंसिल होने का खतरा मंडरा रहा है। अब कोरोना वायरस के कारण इस बड़ी क्रिकेट लीग को भी स्थगित किया गया है।;
Coronavirus: कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा पूरी दुनिया में मंडरा रहा है। चीन से निकला ये वायरस अबतक 70 से अधिक देशों तक जा पहुंचा है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 31 मामले सामने आ चुके हैं, इसको लेकर सरकार भी अलर्ट हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण चीन, तजाकिस्तान समेत कई बड़े देशों में टूर्नामेंट रद्द या स्थगित किए जा चुके हैं। कोरोना के कारण खेलों के महाकुंभ यानी टोक्यो ओलिंपिक पर भी खतरा मंडराने लगा है।
इस महीने के अंत में शुरू होने वाले आईपीएल 2020 को लेकर भी खबरें चल रही है कि इसका आयोजन भी कैंसिल या स्थगित किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले नेपाल में होने वाली प्रीमियर लीग का आयोजन स्थगित हो चुका है। इस लीग में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब के खिलाड़ी क्रिस गेल भी हिस्सा लेने वाले थे।
कोरोना वायरस के कारण प्रीमियर लीग हुई स्थगित
नेपाल में होने वाली Everest Premier League की शुरुआत 14 मार्च से होनी थी जबकि इसका फाइनल मैच 28 को खेला जाने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण एवेरेस्ट प्रीमियर लीग को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है, जी हां इससे पहले भी इस लीग को स्थगित किया गया था और इसकी डेट्स 14 से 28 मार्च तय की गई थी।
EPL4 में कई विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले थे जिसमे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के कोरी एंडर्सन भी शामिल थे। इनके आलावा भी इस लीग में कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे।
Hear from Mr. Aamir Akhtar, the Managing Director of the TVS Everest Premier League as the 2020 edition of the league was postponed today following advice from the Government of Nepal to help avoid any possible transmissions of COVID - 19.#EPLT20 pic.twitter.com/LwGT1Cjqg9
— EPL - Everest Premier League (@eplt20official) March 5, 2020
कोरोना के कारण आईपीएल पर भी खतरा
आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Covid 19) के कारण दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल भी प्रभावित हो सकती है। आईपीएल का आयोजन भी इस महीने 29 मार्च से होना है। आईपीएल 2020 में प्रत्येक दिन मैच आयोजित होते हैं इसमें हजारों लोग एकत्रित होते है जो इस समय स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।
कोरोना वायरस के कारण आइफा अवार्ड को भी स्थगित किया गया है। आपको बता दें कि इस साल आइफा अवार्ड मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाला था लेकिन देश में कोरोना वायरस को लेकर फैली चिंता के बीच Iifa Award समारोह भी स्थगित किया गया है।