Coronavirus : सौरव गांगुली ने आईपीएल कैंसल की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Coronavirus : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 को रद्द करने की खबरों पर बड़ा बयान दिया है। कयास पहले ही लगाए जाने लगे थे कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 कोरोना वायरस के कारण रद्द किया जा सकता है।;

Update: 2020-03-06 12:28 GMT

Coronavirus : कोरोना वायरस के कारण कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार आईपीएल 2020 का आयोजन रद्द किया जा सकता है। भारत में इस समय कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। 

सौरव गांगुली ने अब आईपीएल 2020 के कैंसल होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। खबरों के अनुसार सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल 2020 उसी शेड्यूल पर खेला जाएगा जो जारी किया जा चुका है। आईपीएल 2020 को रद्द करने का कोई विचार नहीं है लेकिन कोरोना वायरस को लेकर बोर्ड जल्द गाइडलाइन्स बना सकती है। 

आईपीएल में हर टीम को ट्रेवल करना होता है, वहीं विदेश से भी कई खिलाड़ी और उनके परिजन आईपीएल के लिए भारत आते हैं। अब सवाल ये हैं कि अगर कोरोना वायरस पॉजिटिव के और केसेस सामने आते हैं तो क्या तब भी आईपीएल 2020 चलता रहेगा। 


खबरों की माने तो बीसीसीआई खिलाड़ियों, होटल स्टाफ (जहां क्रिकेटर ठहरेंगे), एयरलाइन्स आदि के लिए दिशा निर्देश जारी करेगा साथ ही आईपीएल मैचों को देखने आने वाले दर्शकों के लिए भी गाइडलाइन्स बनाई जाएगी जिससे कोरोना वायरस के खतरे को रोका जाएगा।  

Also Read ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होगा फाइनल, विपक्षी टीम के ये रिकॉर्ड हैं खतरनाक

आईपीएल 2020 (IPL 2020)

आईपीएल 2020 का आयोजन 29 से होने जा रहा है। आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल का ये 13वां सीजन है जो इस बात के लिए भी खास है, इसमें दर्शक अपने फेवरेट खिलाड़ी एमएस धोनी को करीब एक साल बाद खेलता हुए देखेंगे। 

कोरोना वायरस के कारण कई बड़ी लीग पहले ही रद्द या स्थगित की जा चुकी है। आज ही नेपाल में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग को भी कोरोना की वजह से स्थगित किया गया है। सौरव गांगुली का ये बयान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी भरा हो सकता है लेकिन फिर भी अगर आने वाले समय में कोरोना वायरस के और केसेस सामने आते हैं तो मुमकिन है कि आईपीएल 2020 को स्थगित किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News