कॉर्टनी वाल्श बने वेस्ट इंडीज वीमेन क्रिकेट टीम के हेड कोच
Courtney Walsh Cricketer : कॉर्टनी वाल्श ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के लिए 132 टेस्ट मैच खेले, इसमें उन्होंने 519 विकेट चटकाए। वहीं गेंदबाज रहे कॉर्टनी वाल्श ने 205 में 227 विकेट हासिल किए। कॉर्टनी वाल्श ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 2001 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेला था;
पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श को वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कॉर्टनी वाल्श महिला क्रिकेट टीम में बतौर हेड कोच नियुक्त हुए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड टीम ने टी20 सीरीज में बुरी तरह मात दी है।
इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम को 5-0 से हराया, जिसके बाद टीम को खूब आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। टेड गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श से महिला क्रिकेट टीम को काफी उम्मीदें भी रहेंगी कि वह टीम के स्तर को बढ़ाए और अच्छे प्रदर्शन टीम से निकलवाए।
कॉर्टनी वाल्श क्रिकेट करियर
57 वर्षीय कॉर्टनी वाल्श ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के लिए 132 टेस्ट मैच खेले, इसमें उन्होंने 519 विकेट चटकाए। वहीं गेंदबाज रहे कॉर्टनी वाल्श ने 205 में 227 विकेट हासिल किए। कॉर्टनी वाल्श ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 2001 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेला था, और खबर के मुताबिक क्रिकेट करियर के बाद कॉर्टनी वाल्श ने जमैका स्थित अपने रेस्टोरेंट का कार्य संभाला।
🚨WI News🚨
— Windies Cricket (@windiescricket) October 1, 2020
West Indies Legend Courtney Walsh named new Head Coach of the West Indies Women's Team.
Read more⬇️https://t.co/WhCfUkEuOL