CPL 2021: अंपायर के फैसले से नाराज कीरोन पोलार्ड ने कर डाली ये हरकत, Video वायरल
कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कीरोन पोलार्ड का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने सेंट लूसिया के खिलाफ 41 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।;
खेल। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने सेंट लूसिया (Saint Lucia) के खिलाफ 41 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
दरअसल नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत खराब रही। 158 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे। इस दौरान कप्तान पोलार्ड ने 41 रनों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। जवाब में सेंट लूसिया 7 विकेट के नुकसान पर 131 ही रन बना पाई। इन सब के बावजूद इस मुकाबले के दौरान खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली। बता दें कि नाइट राइडर्स की पारी के 19वें ओवर में क्रीज पर कीरोन पोलार्ड और टिफ सीफर्ट थे। इस दौरान सेंट लूसिया के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर की 5वीं गेंद से नाइट राइडर्स के दोनों बल्लेबाज नाखुश दिखे। वहाब ने एक वाइड यॉर्कर फेंकी, लेकिन ये सीफर्ट से इतनी ज्यादा दूर थी कि वह पूरे स्ट्रैच के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच पाए लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दिया।
इसके बाद अंपायर के इस फैसले से क्रीज पर डटे दोनों बल्लेबाज नाखुश थे। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े पोलार्ड ने इस फैसले पर विरोध जताया। उन्होंने अंपायर से उनके फैसले पर कुछ बात की और फिर नॉन स्ट्राइकर के रूप में मिड विकेट पर जाकर खड़े हो गए। फिर क्या था इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।