तालिबान के कारण रद्द होगा अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच, Cricket of Australia लेगा कड़ा फैसला
इसी हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करेगा।;
खेल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (taliban) के कब्जे के बाद अफगान क्रिकेट (Afghan Cricket) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में इसी हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket of Australia) अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करेगा। पिछले महीने से लगातार ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मुकाबले को रद्द करने के संकेत दे रहा है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि अगर तालिबान महिला क्रिकेट से प्रतिबंध नहीं हटाता है तो वह अफगानिस्तान के साथ किसी भी तरह का कोई क्रिकेट नहीं खेलेंगे। रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से क्रिकेट तस्मानिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोमीनिक बाकर ने कहा कि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से जल्द ही औपचारिक घोषणा की उम्मीद है।
वहीं बाकर ने कहा कि इस सप्ताह इसे औपचारिक रूप से हमेशा के लिए स्थगित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा कि तालिबान महिलाओं को स्वीकृति नहीं देंगे। अगर पुरुष विशेषकर क्रिकेट जगत में खेल खेलना चाहते हैं तो उन्हें इस पर दोबारा सोचने की जरूरत है।
गौरतलब है कि तालिबान ने कहा है कि देश में महिला क्रिकेट जारी नहीं रहेगा। इसके बाद बाकर ने कहा कि सीए टेस्ट मैच के बाद में आयोजन का रास्ता खुला रहेगा लेकिन उसके लिए अफगानिस्तान में हालात सुधरना बेहद जरूरी है।
बता दें कि ये मुकाबला पिछले साल 2020 में खेला जाना था लेकिन कोविड के कारण इसे 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।