हार्दिक पांड्या के पिता बनने पर विराट कोहली, सारा तेंदुलकर और बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई
Hardik Pandya Become Father : हार्दिक पांड्या के पिता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई दी। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी हार्दिक पांड्या को बधाई दी। बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा को बधाई दी;
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के घर एक नया मेहमान आया है, जी हां पांड्या की पत्नी नताशा (hardik pandya wife natasa) ने बेटे को जन्म दिया है। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे (hardik pandya son pic) की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। इससे पहले हार्दिक पांड्या लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे, और प्रेग्नेंसी में अपनी पत्नी का खूब अच्छे से ध्यान रख रहे थे।
हार्दिक पांड्या ने जब अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, उसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ उनके फैंस और बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्रियों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
विराट कोहली और साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई
हार्दिक पांड्या के पिता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने उन्हें बधाई दी। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (sara tendulkar) ने भी हार्दिक पांड्या को बधाई दी। बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा को बधाई दी, जैसा आप जानते हो कि हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा बॉलीवुड एक्ट्रेस ही रही हैं।
हार्दिक पांड्या और नताशा के बेबी होने के बाद सोशल मीडिया विराट कोहली भी ट्रेंड होने लग गए, दरअसल लोग उन्हें इस बात को लेकर ट्रोल करने लगे क्योंकि दोनों के कोई भी बच्चा नहीं हुआ है, हालांकि उनकी शादी को अधिक समय नहीं हुआ है। विराट और अनुष्का शर्मा की शादी दिसम्बर 2017 में हुई थी। हार्दिक पांड्या ने इसी वर्ष जनवरी में नताशा संग सगाई की थी।