Virat Kohli ने खाली स्टेडियम में क्रिकेट पर कहा- मैजिक माहौल की खलेगी कमी
Virat Kohli: इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर अभी भी संशय बना हुआ है, क्योंकि कोरोना वायरस से फिलहाल राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। भारत में भी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2020 इस समय कोरोना के कारण स्थगित है, और भविष्य में इसको कैसे और कब आयोजित करना है इस पर भी अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।;
Virat Kohli Latest : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली ने खाली स्टेडियम (Empty Stadium Cricket Match) में क्रिकेट मैच होने का समर्थन करते हुए कहा कि संभवतः जब क्रिकेट दोबारा शुरू होगा तो वो बिना दर्शकों (Cricket Without Spectators) के खेला जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) ने माना कि खाली स्टेडियम में क्रिकेट होने से वो मैजिक माहौल (Cricket Magic) नहीं बन पाएगा जो दर्शकों की वजह से पैदा होता है, हालांकि इससे क्रिकेटर्स के जोश (Cricketers Energy) या उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी।
हाल ही में T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होना (ICC T20 Cricket World Cup Australia) है, जो ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा। वर्ल्ड कप को लेकर भी कहा जा रहा है कि अगर ये अपने तय शेड्यूल से शुरू हुआ तो इस बात के पूरे आसार है कि आयोजन में दर्शकों की एंट्री पर बैन रहेगा।
दर्शक भी महसूस करते हैं तनाव- विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान कहा कि क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के साथ दर्शक भी दबाव को महसूस (Cricket Pressure) करते हैं, उनकी वजह से क्रिकेटर्स भी जूनून में होते हैं। दर्शकों के बिना इन सब की कमी खलेगी, और इसको अन्य तरीके से नहीं लाया जा सकता। विराट कोहली ने माना कि दर्शकों के जोश के कारण ही कई ऐतिहासिक लम्हे क्रिकेट (Virat Kohli Historical Moment) में घट पाए। विराट कोहली ने कहा कि सब आगे बढ़ेंगे और खेलेंगे लेकिन दर्शकों की कमी तो खलेगी।
Also Read- Yuvraj Singh का सबसे उम्दा शॉट, युवराज ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर संशय
इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर अभी भी संशय बना हुआ है, क्योंकि कोरोना वायरस से फिलहाल राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। भारत में भी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2020 इस समय कोरोना के कारण स्थगित है, और भविष्य में इसको कैसे और कब आयोजित करना है इस पर भी अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।