आज बना था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर, न्यूजीलैंड ने बनाए थे 491 रन
Cricket Highest In ODI : पुरुष क्रिकेट की बात करें तो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का 481 रनों का स्कोर सर्वाधिक है, जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 19 जून 2018 को बनाया था। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का सर्वाधिक स्कोर 418 रन है, जो टीम ने 8 दिसम्बर 2011 को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था।;
क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकार्ड्स होते हैं, जिन्हे तोड़ना असंभव सा नजर आता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है इंटरनेशनल एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का, जो न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन बनाया था।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम द्वारा बनाए गए 491 रनों का स्कोर पुरुष क्रिकेट और महिला क्रिकेट दोनों का सर्वाधिक टोटल है। पुरुष क्रिकेट की बात करें तो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का 481 रनों का स्कोर सर्वाधिक है, जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 19 जून 2018 को बनाया था। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का सर्वाधिक स्कोर 418 रन है, जो टीम ने 8 दिसम्बर 2011 को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था।
Also Read - क्या UAE में होगा आईपीएल 2020 का आयोजन, बोर्ड ने रखा प्रस्ताव
347 रनों से जीती थी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ये इतिहास रचा था। कप्तान बेटस की 151 रनों की सर्वाधिक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 491 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम मात्र 144 रनों पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 347 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।