4 साल के बच्चे ने मारे 6 गेंदों पर 6 बड़े शॉट, देखिए वीडियो
Virat Video : एक वीडियो सोशल मीडिया पर है, जो गुजरात के जामनगर शहर में रहने वाले एक बच्चे का है।ईएसपीएनक्रिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक बच्चा बैटिंग कर रहा है, जिसकी उम्र लगभग 4 या 5 वर्ष है।;
क्रिकेट भारत में खेला ही नहीं जाता बल्कि पूजा जाता है। हर भारतीय ने अपने जीवन में क्रिकेट जरूर खेला होता है, लेकिन कुछ बच्चे क्रिकेट ऐसा खेलते हैं जिन्हे बड़े देखकर भी चौंक जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर है, जो गुजरात के जामनगर शहर में रहने वाले एक बच्चे का है।
ईएसपीएनक्रिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक बच्चा बैटिंग कर रहा है, जिसकी उम्र लगभग 4 या 5 वर्ष है। छोटा बच्चा सामने से शख्स द्वारा फेंकी जा रही हर गेंद पर बड़े बड़े शॉट लगा रहा है।
छोटा बच्चा लगातार गेंदों पर टाइमिंग के साथ शॉट लगा रहा है, इसे देखकर लोग भी बच्चे की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहे लोग भी बच्चे की बल्लेबाजी देखकर खुश भी हैं, और चौंक भी रहे हैं कि कैसे एक छोटा बच्चा हर गेंद पर टाइमिंग के साथ शॉट खेल रहा है।
Also Read - मोहम्मद आमिर को भी इस बल्लेबाज से लगता है डर, खुद किया खुलासा
When the youngster delights the elders with the big shots 💥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 15, 2020
(#YourShots: Milan Patel, Jamnagar) pic.twitter.com/0rGC8G16kB