साउथ अफ्रीका महिला टीम में 3 कोरोना पॉजिटिव, 10 दिनों के लिए होंगी आइसोलेट

South Africa Women Cricket Team : जिन महिला क्रिकेटर्स की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन सभी में इस वायरस के हल्के लक्षण है या किसी में बिलकुल नहीं है। तीनों कोरोना पॉजिटिव सदस्यों को 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा;

Update: 2020-07-25 04:41 GMT

कोरोनावायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट को अब नए नियमों के साथ शुरू किया जा रहा है, जहां इंग्लैंड वेस्ट इंडीज इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं तो वहीं आईपीएल 2020 का भी नया शेड्यूल जारी हो गया है। कई देशों में क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को नियम के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी है, इसी क्रम में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भी तैयारी करने के लिए अभ्यास कैंप आयोजित कर रही है।

पुरुष क्रिकेट जहां अभ्यास शुरू कर चुके हैं, तो वहीं महिला क्रिकेट टीम का अभ्यास कैंप 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसी को लेकर कोरोनावायरस टेस्ट हुए तो महिला क्रिकेट टीम की तीन सदस्य इस वायरस से पॉजिटिव निकली, पॉजिटिव सदस्यों में सपोर्ट स्टाफ के मेंबर भी शामिल है।

कोरोनावायरस पॉजिटिव सदस्यों को रहना होगा क्वारंटीन

जिन महिला क्रिकेटर्स की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन सभी में इस वायरस के हल्के लक्षण है या किसी में बिलकुल नहीं है। तीनों कोरोना पॉजिटिव सदस्यों को 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा, जिसके बाद इनकी एक बार फिर कोरोना जांच की जाएगी और फिर ये दूसरे अभ्यास कैंप में शामिल हो सकेंगी।

Also Read - बाड़मेर का ये छात्र रोजाना ऑनलाइन क्लास के लिए करता है इतनी मेहनत, क्रिकेटर सहवाग ने शेयर की स्टोरी

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका महिला टीम में कुल 34 सदस्यों के टेस्ट किए गए थे, जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वह सभी सोमवार से शुरू हो रहे अभ्यास कैंप में शामिल होंगी। 

Tags:    

Similar News