Irfan Pathan का छलका दर्द, कहा- अच्छी पारी के बाद भी मौका नहीं दिया

Irfan Pathan : इरफान पठान का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, लेकिन उनको बहुत जल्द ही क्रिकेट सेलेक्टर्स ने नजर अंदाज कर दिया। 2003 में डेब्यू करने वाले इरफान पठान ने अपने करियर में 29 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेले हैं।;

Update: 2020-05-10 15:15 GMT

भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) टीम में सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल है, इरफान पठान ने शानदार गेंदबाजी (Irfan Pathan Cricketer) से कई बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को जीत दिलाई है, वहीं बल्लेबाजी में भी वो कमाल थे। सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ चैट में इस गेंदबाज का दर्द सामने आया, दरअसल इरफान पठान ने लाइव चैट (Cricketers Live Video Chat) में कहा कि उनका करियर जल्द ही समाप्त हो गया।

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि उन्हें 30 की उम्र में भी बड़ी उम्र का क्रिकेटर बना दिया गया, और मौके नहीं दिए गए। इस पर इरफान पठान ने एक सुझाव देते हुए कहा कि क्रिकेटर्स को विदेश में लीग खेलने दिया जाए, और बेहतर प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी संभव होनी चाहिए।

इरफान पठान ने 2012 में खेला था आखिरी वनडे

35 वर्षीय इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Irfan Pathan International Cricket) से सन्यास ले लिया है, हालांकि उनके सन्यास लेने से करीब 6 साल पहले उन्होंने आखिरी मैच खेला था। इरफान पठान को सुरेश रैना ने वो पारी याद दिलाई, जो उन्होंने 2012 में खेली थी। इरफान पठान ने कहा कि अब अगर कोई क्रिकेटर उस तरह की मैच विनिंग पारी (Irfan Pathan Match Wining Inning) खेले, तो करीब साल भर तक वो टीम में टिका रह सकता है जबकि वो पारी मेरे करियर की आखिरी पारी (Irfan Pathan Last Match) थी। 

Also Read- कोरोना ने तोड़ा क्रिकेटर का सपना, टेंट के घर में रहने को मजबूर

इरफान पठान क्रिकेट करियर

इरफान पठान का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, लेकिन उनको बहुत जल्द ही क्रिकेट सेलेक्टर्स ने नजर अंदाज कर दिया। 2003 में डेब्यू करने वाले इरफान पठान ने अपने करियर में 29 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेले हैं। इरफान पठान के शानदार स्पेल में हमेशा उनकी हैट्रिक को याद रखा जाएगा, जो उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध पहले ही ओवर में ली थी। 

Tags:    

Similar News