KL Rahul ने बताया उनके शरीर पर कितने टैटू हैं, फेवरेट बल्लेबाज है ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

KL Rahul : लोकेश राहुल से एक सवाल ये पूछा गया कि आपका फेवरेट बल्लेबाज (KL Rahul Favorite Batsman) कौन है, तो इस पर लोकेश राहुल ने किसी भारतीय बल्लेबाज का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) का नाम लिया।;

Update: 2020-05-10 15:14 GMT

Lokesh Rahul : भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) लोकेश राहुल एक स्टाइलिश क्रिकेटर ((Lokesh Rahul Stylish)) के तौर पर जाने जाते हैं, उनकी दाढ़ी (Cricketer Beard Look) और उनके टैटू (Lokesh Rahul Tattoo) को क्रिकेट फैंस बहुत पसंद भी करते हैं। क्या आप जानते हैं कि क्रिकेटर लोकेश राहुल के शरीर पर कुल कितने टैटू (How Many Tattoo On KL Rahul Body) है? लोकेश राहुल ने इसी सवाल के जवाब में बताया कि उनके शरीर पर कुल 15 टैटू है।

दरअसल ट्विटर पर अपने फैंस के सवाल के जवाब में लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने ये जवाब दिया, वहीं अन्य सवाल में लोकेश राहुल से पूछा गया कि उनकी फेवरेट डिश (KL Rahul Favorite Dish) कौन सी है? इस पर लोकेश राहुल ने जवाब दिया कि उन्हें घर का ही खाना सबसे ज्यादाद पसंद है। लोकेश राहुल ने कहा कि उन्हें उनकी मां (KL Rahul Mother) के हाथों का खाना बहुत अच्छा लगता है।

लोकेश राहुल से एक सवाल ये पूछा गया कि आपका फेवरेट बल्लेबाज (KL Rahul Favorite Batsman) कौन है, तो इस पर लोकेश राहुल ने किसी भारतीय बल्लेबाज का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) का नाम लिया।

Also Read- साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी का बॉलीवुड गाने पर खूबसूरत डांस- देखें वीडियो

लोकेश राहुल को पसंद है पुल शॉट (Lokesh Rahul Pull shot)

लोकेश राहुल ने बताया कि उन्हें क्रिकेट में सबसे अधिक पुल शॉट (Pull Shot) पसंद है। लोकेश राहुल ने अपने फेवरेट टेनिस प्लेयर का नाम बताते हुए रॉजर फेडरर का नाम लिया। लोकेश राहुल ने बताया कि उनकी फेवरेट वेब सीरीज (Favorite Web Series) गेम्स ऑफ थ्रोन्स (Games Of Thrones) है।

Tags:    

Similar News