आखिर क्यों लिखा होता है खिलाड़ियों की जर्सी पर नंबर, जानें दिलचस्प कहानी

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। क्रिकेटप्रेमी इस खेल से जुड़ी हर बात जानना चाहता है। उसे बल्ले के वजन से लेकर बाउंड्री की लंबाई को जानने की बड़ी उत्सुकता रहती है। एक चीज जो पक्का कभी दिमाग में आई होगी कि खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर कैसे और कौन तय करता है?;

Update: 2019-05-15 10:06 GMT

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। क्रिकेटप्रेमी इस खेल से जुड़ी हर बात जानना चाहता है। उसे बल्ले के वजन से लेकर बाउंड्री की लंबाई को जानने की बड़ी उत्सुकता रहती है। एक चीज जो पक्का कभी दिमाग में आई होगी कि खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर कैसे और कौन तय करता है?

सबसे पहली बात तो आप ये जान लीजिए कि बीसीसीआई का भारत की जर्सी पर कंट्रोल तो है पर उसमें लिखे नंबर का बोर्ड से कोई मतलब नहीं होता। जर्सी के पीछे लिखे नंबर पर खिलाड़ी का पूरा अधिकार होता है वह उन्हीं के मन से तय होता है, वो जो चाहते हैं वहीं लिखवाते हैं।

आइए जानते हैं भारत के कुछ क्रिकेटरों की जर्सी के नंबरों के बारे में

विराट कोहली

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान व दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की जर्सी के पीछे 18 लिखा है। पूछने पर बताते हैं कि अंडर-19 खेलते वक्त इस नंबर की जर्सी मुझे दी गई जो लकी साबित हुई। इसीकारण दिल्ली के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी इस जर्सी नंबर को बरकरार रखा है। इसी जर्सी के साथ वह इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया की जान महेंद्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। 7 जुलाई को उनका जन्मदिन पड़ता है इसलिए वह इस नंबर को अपने साथ जोड़े रखना चाहते हैं। इस जर्सी के पीछे एक कारण ये भी है कि उन्हें स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो पसंद हैं वह भी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। धोनी टीम इंडिया की तरफ से ज्यादातर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भी उतर चुके हैं।

रोहित शर्मा

हिटमैन शर्मा उर्फ रोहित शर्मा की जर्सी की नंबर 45 है। ये नंबर उनकी मां ने उनके लिए चुना। रोहित शर्मा ने जब क्रिकेट में पदार्पण किया तो उनका लकी नंबर 9 था पर ये नंबर पार्थिव पटेल के पास पहले से ही था सो रोहित ने माँ की सुझाव पर 4+5= 9 को चुना।

वीरेंद्र सहवाग

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कहानी सबसे दिलचस्प है। पहले 44 नंबर की जर्सी पहनी, जब कुछ खास असर नहीं हुआ तो उन्होंने ज्योतिष की सलाह से 46 नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया। ये भी अनलकी साबित हुई तो उन्होंने बिना जर्सी ही खेलना शुरू कर दिया। और फिर ताबड़तोड़ खेलना शुरू किया। टेस्ट में दो तिहरा और वनडे में दोहरा शतक जड़ा।  

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हमेशा 10 नंबर की जर्सी में ही खेलते नजर आए हैं। इसके पीछे का कारण पूछने पर बताते हैं कि उनके सरनेम में टेन लिखा हुआ है इसलिए उन्होंने 10 नंबर की जर्सी चुनी। कहा जा रहा कि सचिन के बेटे अर्जुन भी जब कभी टीम इंडिया में डेब्यू करेंगे तो इसी जर्सी के साथ उतर सकते हैं।

राहुल द्रविड़

अपने पेसेंस से विपक्षी टीम के गेंदबाजों का पारा हाई कर देने वाले राहुल द्रविड़ 19 नंबर की जर्सी पहनते थे। लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट में पदार्पण किया था तो 5 नंबर की जर्सी पहनते थे। जर्सी नंबर के बदलने के पीछे बताते हैं कि पत्नी का जन्मदिन 19 को पड़ता है इसलिए 19 नंबर की जर्सी पहनने लगा।

युवराज सिंह

भारत के दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह की जर्सी का नंबर 12 है। इसकी कहानी बड़ी रोचक है युवराज सिंह 12 दिसंबर 1981 को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 12 में हुआ था इसलिए युवराज सिंह ने 12 का साथ नहीं छोड़ा और उसी को अपनी जर्सी नंबर बना लिया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News