Narendra Modi Birthday : क्रिकेटर्स और खेल जगत के लोगों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Narendra Modi Happy Birthday : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको बधाई दी, उन्होंने पीएम के साथ खींची गई एक फोटो भी शेयर की। सचिन तेंदुलकर ने लिखा - मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको हमेशा सुरक्षित रखें और लंबी उम्र दें।;
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) का आज 70वां जन्मदिवस है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया यानी आजाद भारत में जन्म लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर से लोग उनको शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं। पीएम मोदी को देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं आ रही हैं। इस मौके पर देश के खिलाड़ियों ने भी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको बधाई दी, उन्होंने पीएम के साथ खींची गई एक फोटो भी शेयर की। सचिन तेंदुलकर ने लिखा - मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको हमेशा सुरक्षित रखें और लंबी उम्र दें। वहीं अन्य क्रिकेटर्स और खेल जगत के लोगों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन पर बर्थडे विश किया। शिखर धवन, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, सुरेश रैना ने भी मोदी जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।
Wishing our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji a very happy birthday!
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 17, 2020
Birthday wishes to our honourable Prime Minister sir @narendramodi
Wishing you a long, healthy life and many more milestones ahead in the service of our nation! 🙏 @PMOIndia #HappyBdayNaMo pic.twitter.com/cvK82e4ibp— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 17, 2020Wishing our Hon'ble Prime Minister @narendramodi ji a very happy birthday! May god bless you with good health and happiness always sir 🙏🙏#happybirthdaymodiji #HappyBdayNaMo pic.twitter.com/qMY2f3qqg6
— Rani Rampal (@imranirampal) September 17, 2020
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2020
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको हमेशा सुरक्षित रखें और लंबी उम्र दें। pic.twitter.com/VsYJvxKdwT