IPL 2020 : चोटिल ड्वेन ब्रावो CSK के लिए अगले मैचों में भी नहीं खेलेंगे, जानिए क्या है अपडेट
Dwayne Bravo Injury : चेन्नई सुपर किंग्स इस महीने में 2 मैच खेलेगी, पहला मैच जहां 22 सितम्बर को राजस्थान के विरुद्ध होगा तो दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 तारीख को होगा। खबर के मुताबिक दोनों ही मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 से ड्वेन ब्रावो बाहर रहेंगे।;
आईपीएल 2020 (ipl 2020) का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स टीम (csk team) के लिए अच्छा रहा और टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (mumbai indians) को 5 विकेट से पहले मैच में मात दी। सीएसके की ये जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआत से सबकुछ अच्छा नहीं रहा, पहले सुरेश रैना और फिर हरभजन सिंह टीम से बाहर हो गए थे।
अब टीम को एक और झटका लगा है, दरअसल वेस्ट इंडीज प्लेयर ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo injury) चोटिल है और टीम के कोच फ्लेमिंग ने कन्फर्म किया है कि वह आने वाले कुछ मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर रह सकते हैं।
22 नवंबर को राजस्थान बनाम चेन्नई का मुकाबला
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स इस महीने में 2 मैच खेलेगी, पहला मैच जहां 22 सितम्बर को राजस्थान के विरुद्ध होगा तो दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 तारीख को होगा। खबर के मुताबिक दोनों ही मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 से ड्वेन ब्रावो बाहर रहेंगे।
Also Read - सुरेश रैना का नया मिशन, जम्मू कश्मीर खेलों को बढ़ावा देने के लिए खोलेंगे क्रिकेट अकादमी
हालांकि ड्वेन ब्रावो की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन एतिहातन उन्हें शुरूआती मैचों में आराम दिया जाएगा। कल चेन्नई सुपर किंग्स में ब्रावो की जगह शामिल किए गए सैम करन ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया था। सैम करन ने गेंद के बाद बल्ले से भी महत्वपूर्ण रन टीम के लिए जोड़े थे।