IPL 2020 : 14 अगस्त को चार्टेड प्लेन से जाएंगे धोनी, 15 से शुरू होगी ट्रेनिंग!
IPL 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स टीम 15 अगस्त से एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कैंप आयोजित कर सकती है। इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी, पियूष चांवल, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी चार्टेड प्लेन से स्टेडियम पहुंचेंगे।;
आईपीएल 2020 को लेकर सभी टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होंगी, हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 अगस्त को ही यूएई रवाना होना चाहती थी लेकिन बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत टीम ऐसा नहीं कर सकी।
कोरोना के कारण जब आईपीएल स्थगित नहीं हुआ था, तब भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ही सबसे पहले अभ्यास कैंप लगाने वाली टीम थी। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, पियूष चांवला जैसे बड़े खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, जिसे बाद में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब जब आईपीएल 2020 के यूएई में होने की पुष्टि हो चुकी है, तब चेन्नई सुपर किंग्स ही सबसे पहले कैंप लगाने वाली टीम बनेगी!
चार्टेड प्लेन से धोनी पहुंचेंगे चेन्नई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स टीम 15 अगस्त से एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कैंप आयोजित कर सकती है। इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी, पियूष चांवल, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी चार्टेड प्लेन से स्टेडियम पहुंचेंगे।
Also Read - Vivo के हटने पर आया सौरव गांगुली का बयान, बोले- कोई आर्थिक संकट नहीं
खिलाड़ियों को तभी से अपने परिवार से दूर कर दिया जाएगा, और बायो प्रोटोकॉल नियम लागू कर दिए जाएंगे। खबर के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी यूएई रवाना होने से पहले यहां अभ्यास करेंगे।