Coronavirus: लॉकडाउन में Dale Steyn सीख रहे हैं खाना बनाना, देखिए साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज का शेड्यूल
Coronavirus: डेल स्टेन ने रविवार रात ट्विटर सवाल जवाब का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान लोगों ने कई तरह के सवाल पूछे, जिनका जवाब डेल स्टेन ने दिया। डेल स्टेन ने एक सवाल का जवाब बताते हुए कहा कि उनका फेवरेट स्पेल 2010 में भारत के खिलाफ वाला है, जब उन्होंने 7 विकेट झटके थे।;
Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण इस समय संपूर्ण भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बड़े बड़े देश इस समय कोरोना महामारी (Covid 19 Epidemic) के कारण मानो बंद हो गए हैं। आमजनों के साथ बड़े बड़े राजनेता, सितारे, स्पोर्ट्स खिलाड़ी भी अपने घरों में सारा समय बिता रहे हैं। ऐसे में कई क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ रहे हैं और उनके सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। ऐसा ही एक सेशन कल साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने शुरू किया।
डेल स्टेन ने रविवार रात ट्विटर सवाल जवाब का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान लोगों ने कई तरह के सवाल पूछे, जिनका जवाब डेल स्टेन ने दिया। डेल स्टेन ने एक सवाल का जवाब बताते हुए कहा कि उनका फेवरेट स्पेल 2010 में भारत के खिलाफ वाला है, जब उन्होंने 7 विकेट झटके थे। साउथ अफ्रीका ने उस मैच में भारत को 6 विकेट से मात दी थी। इसके साथ डेल स्टेन ने पाकिस्तान के विरुद्ध 6 विकेट लेने वाली पारी को भी अपना यादगार स्पेल बताया।
War On Drugs and I'm back into Incubus lately, but it's always alternative rock vibes https://t.co/wJBEQHc2HC
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 12, 2020
कुकिंग कर रहे हैं डेल स्टेन
एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि आपने लॉकडाउन के दौरान कौन सी नई चीज सीखी है। इस पर डेल स्टेन ने कहा कि वो इन दिनों कुकिंग में खुद को बेहतर कर रहे हैं। एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि आप अगर पीछे जाकर अपनी लाइफ में कुछ बदलना चाहे तो वो क्या चीज होगी- इस पर डेल स्टेन ने कहा कि वो खुद को एडवाइस करेंगे कि बाल बढ़ाए, न कि आर्मी स्टाइल वाले छोटे बाल रखें क्योंकि वो बहुत डिसगस्टिंग थे।
My first one, I guess I'll always just remember it so it's the winner.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 12, 2020
I loved bowling a batsman when he left the ball, often it came from a set up so I enjoyed that my often silly plans ended up working https://t.co/JQ67Nfpne1
डेल स्टेन का डेली रूटीन
एक यूजर्स ने उनसे लॉकडाउन के दौरान का रूटीन पूछा तो, डेल स्टेन ने बताया कि वो उठते ही कॉफी पीते हैं। इसके बाद वो लुकआउट डेक पर बैठकर लहरों को देखते हैं। इसके बाद डेल स्टेन खाना खाते हैं, फिर यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। इन सब के बाद डेल स्टेन अपने डॉग के साथ खेलते हैं। और खाना खाकर सोने चले जाते हैं। हालांकि डेल स्टेन बहुत बड़े खिलाड़ी है लेकिन इस समय अधिकतर लोगों का चाहे वो स्टार हो या आम, लॉकडाउन में सभी का रूटीन लगभग एक जैसा बन गया है।