Coronavirus: लॉकडाउन में Dale Steyn सीख रहे हैं खाना बनाना, देखिए साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज का शेड्यूल

Coronavirus: डेल स्टेन ने रविवार रात ट्विटर सवाल जवाब का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान लोगों ने कई तरह के सवाल पूछे, जिनका जवाब डेल स्टेन ने दिया। डेल स्टेन ने एक सवाल का जवाब बताते हुए कहा कि उनका फेवरेट स्पेल 2010 में भारत के खिलाफ वाला है, जब उन्होंने 7 विकेट झटके थे।;

Update: 2020-04-13 09:22 GMT

Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण इस समय संपूर्ण भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बड़े बड़े देश इस समय कोरोना महामारी (Covid 19 Epidemic) के कारण मानो बंद हो गए हैं। आमजनों के साथ बड़े बड़े राजनेता, सितारे, स्पोर्ट्स खिलाड़ी भी अपने घरों में सारा समय बिता रहे हैं। ऐसे में कई क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ रहे हैं और उनके सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। ऐसा ही एक सेशन कल साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने शुरू किया।

डेल स्टेन ने रविवार रात ट्विटर सवाल जवाब का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान लोगों ने कई तरह के सवाल पूछे, जिनका जवाब डेल स्टेन ने दिया। डेल स्टेन ने एक सवाल का जवाब बताते हुए कहा कि उनका फेवरेट स्पेल 2010 में भारत के खिलाफ वाला है, जब उन्होंने 7 विकेट झटके थे। साउथ अफ्रीका ने उस मैच में भारत को 6 विकेट से मात दी थी। इसके साथ डेल स्टेन ने पाकिस्तान के विरुद्ध 6 विकेट लेने वाली पारी को भी अपना यादगार स्पेल बताया। 

कुकिंग कर रहे हैं डेल स्टेन

एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि आपने लॉकडाउन के दौरान कौन सी नई चीज सीखी है। इस पर डेल स्टेन ने कहा कि वो इन दिनों कुकिंग में खुद को बेहतर कर रहे हैं। एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि आप अगर पीछे जाकर अपनी लाइफ में कुछ बदलना चाहे तो वो क्या चीज होगी- इस पर डेल स्टेन ने कहा कि वो खुद को एडवाइस करेंगे कि बाल बढ़ाए, न कि आर्मी स्टाइल वाले छोटे बाल रखें क्योंकि वो बहुत डिसगस्टिंग थे। 

डेल स्टेन का डेली रूटीन

एक यूजर्स ने उनसे लॉकडाउन के दौरान का रूटीन पूछा तो, डेल स्टेन ने बताया कि वो उठते ही कॉफी पीते हैं। इसके बाद वो लुकआउट डेक पर बैठकर लहरों को देखते हैं। इसके बाद डेल स्टेन खाना खाते हैं, फिर यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। इन सब के बाद डेल स्टेन अपने डॉग के साथ खेलते हैं। और खाना खाकर सोने चले जाते हैं। हालांकि डेल स्टेन बहुत बड़े खिलाड़ी है लेकिन इस समय अधिकतर लोगों का चाहे वो स्टार हो या आम, लॉकडाउन में सभी का रूटीन लगभग एक जैसा बन गया है। 

Tags:    

Similar News