DC vs SRH :15 रनों से जीती सनराइजर्स हैदराबाद, गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
DC vs SRH : आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 2 मैचों में जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि अपने तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद 2020 की पहली जीत के इरादे के साथ उतरेगी।;
डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2020 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात दे दी है। 163 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। वहीं रिषभ पंत ने अंत में बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन राशिद खान ने उन्हें अपनी गेंद पर शिकार बनाते हुए कैच आउट किया।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बोर्ड पर लगाए। विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो 53 और डेविड वार्नर ने महत्वपूर्ण 45 रन बनाए।
रशीद खान बने मैन ऑफ द मैच
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की जीत के हीरो रहे राशिद खान, जिन्होंने 4 ओवरों में मात्र 14 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। रशीद खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो का भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा, उन्होंने 48 गेंदों में महत्वपूर्ण 53 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
Delhi Capitals Score - 147/7 (20 Over)
SRH Score - 162/4 (20 Over)
Toss - दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 - डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडेय, प्रियम गर्ग, अभषेक शर्मा, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन, अब्दुल समद
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - श्रेयस अय्यर(कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा