DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मुकाबला, 46 रनों से राजस्थान को हराया

DC Vs RR Playing 11 : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरूआती बल्लेबाजी खासा अच्छी नहीं रही, शिखर धवन 5 रन पर अपना विकेट गवां बैठे। दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल आर्डर बल्लेबाज भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए, और रिषभ पंत (05) श्रेयस अय्यर (22) रन पर जल्दी विकेट गवां बैठे।;

Update: 2020-10-09 11:30 GMT

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया। शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर दो पारियों में 200 से अधिक रन बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 138 रनों पर आल आउट हो गई।

राहुल तेवतिया ने राजस्थान की ओर से सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 34 रनों की। वहीं राजस्थान रॉयल्स के बड़े बल्लेबाज जोस बटलर (13) , संजू सैमसन (05) और स्टीव स्मिथ (24) बड़ी पारी नहीं खेल सके। राजस्थान के लिए कागिसो रबादा ने 3.4 ओवरों में सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। रविचंद्रन आश्विन और मार्कस स्टोइनिस ने महत्वपूर्ण 2-2 विकेट हासिल किए। 

राजस्थान रॉयल्स को मिला जीत के लिए 185 का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरूआती बल्लेबाजी खासा अच्छी नहीं रही, शिखर धवन 5 रन पर अपना विकेट गवां बैठे। दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल आर्डर बल्लेबाज भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए, और रिषभ पंत (05) श्रेयस अय्यर (22) रन पर जल्दी विकेट गवां बैठे। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस और शिमरॉन हेटमेयर ने आज महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। शिमरॉन हेटमेयर ने 45 रनों की पारी खेली, वहीं अंत में अक्षर पटेल ने 8 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचने में मदद की। 

Toss - DC vs RR Live : स्मिथ ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर आश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 - स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन, एंड्रू टाई

Tags:    

Similar News