IND vs WI: Sanju Samson या Ishan Kishan किसे मिलेगा मौका, Dinesh Karthik ने बताया प्लान

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच को लेकर एक बयान दिया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-07-27 12:23 GMT

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पहला वनडे मैच (ODI Match) कुछ ही घंटे में शुरू हो जाएगा। ऐसे में एक्सपर्ट्स इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अंतिम एकादश में कौन जगह बनाएगा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम में नहीं हैं। ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) या संजू सैमसन (Sanju Samson) में से कौन टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में ईशान किशन को केएस भरत (KS Bharat) पर तरजीह दी गई थी।

दिनेश कार्तिक बयान

अब जब वनडे टीम चयन की बात आई, तो अनुभवी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का मानना है कि टीम में विकेटकीपर (Wicket-keeper) की जगह बरकरार रखने के लिए ईशान किशन, संजू सैमसन पर भारी पड़ेंगे। जहां तक अनुभव की बात है तो सैमसन और ईशान ने भारत के लिए क्रमश: 11 और 14 मैच खेले हैं। सैमसन के पास ईशान की तुलना में अधिक अनुभव है, फिर भी कार्तिक को लगता है कि किशन को प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में जगह मिलेगी।

ALSO READ: वेस्टइंडीज के खिलाफ Ravindra Jadeja के निशाने पर Kapil Dev का रिकॉर्ड

एक खेल वेबसाइट से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, "ऐसी संभावना है कि ईशान किशन और संजू सैमसन में से संजू दूसरे विकेटकीपर के लिए विकल्प हो सकते हैं। ईशान किशन थोड़ा आगे हैं, क्योंकि भारत में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। इसलिए, इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह वहां ऊपर हो सकते हैं और टीम में बतौर रिजर्व बैकअप ओपनर (Reserve Opener) भी शामिल हो सकते हैं।"

शाम सात बजे से खेला जाएगा मैच

ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीपिंग (Keeping) और बल्लेबाजी (Batting) दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसे देखते हुए पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की अधिक संभावना है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा। विंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारत अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News