Dream 11 बना आईपीएल 2020 का टाइटल स्पांसर, जानिए कितने में हुई पूरी डील
Dream 11 IPL 2020 : बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच आईपीएल 2020 के लिए 222 करोड़ रुपयों में कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। आपको बता दें की ड्रीम 11 के पास आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप का राइट इस वर्ष दिसम्बर तक रहेगा।;
ड्रीम 11 आईपीएल 2020 का नया टाइटल स्पांसर बन गया है, ड्रीम 11 ने आईपीएल 2020 के लिए 222 करोड़ रुपयों की बोली लगाई थी। ड्रीम 11 ने सबसे अधिक बोली लगाई, इसी आधार पर यूएई में होने जा रहे आईपीएल 2020 के नए टाइटल के रूप में ड्रीम इलेवन को चुना गया है।
Byju कंपनी 201 करोड़ की बोली के साथ दूसरे स्थान पर था, वहीं टाटा संस चौथे नंबर पर रहा। इससे पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि टाटा संस को आईपीएल 2020 के लिए पहली पसंद है। बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच आईपीएल 2020 के लिए 222 करोड़ रुपयों में कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। आपको बता दें की ड्रीम 11 के पास आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप का राइट इस वर्ष दिसम्बर तक रहेगा।
Dream11 wins IPL 2020 title sponsorship for Rs 222 crores: IPL Chairman Brijesh Patel
— ANI (@ANI) August 18, 2020
आईपीएल 2020 के लिए सभी फ्रेंचाइज तैयारी कर रही है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं, वहीं टीम 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी। मुंबई इंडियन टीम भी 21 या 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकती है। कोरोनावायरस की वजह से इस वर्ष आईपीएल बिना दर्शकों के यूएई में खेला जाएगा।