KXIP vs RCB : देखिए क्या होगी ड्रीम 11 टीम

KXIP vs RCB : किंग्स 11 पंजाब टीम आज 2 बदलाव कर सकती है, और टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को शामिल कर सकती है। क्रिस गेल की जगह निकोलस पूरण को बाहर बिठाया जा सकता है।;

Update: 2020-09-24 12:53 GMT

आईपीएल 2020 (ipl 2020) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (rcb team) का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब के साथ होगा। विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी टीम पिछले मुकाबले में जीतकर आई है, जबकि किंग्स 11 पंजाब (kings 11 punjab) को पिछला मुकाबला सुपर ओवर में हार गई थी।

विराट कोहली की आरसीबी टीम ने आज होने वाले मैच में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं किंग्स 11 पंजाब की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया गया है। किंग्स 11 पंजाब टीम में जिमी नीशाम को क्रिस जॉर्डन की जगह शामिल किया गया है, वहीं क्रिस गेल को लेकर कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह सही समय में टीम में शामिल किए जाएंगे। 

माय प्लेइंग 11 प्रेडिक्शन - एरोन फिंच (कप्तान), विराट कोहली (उप कप्तान), ग्लेंन मैक्सवेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), एबी डिविलियर्स, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

किंग्स XI पंजाब प्लेइंग 11 - लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, नायर, सरफराज खान, ग्लेंन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णपा गौतम, शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, जिमी नीशम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 - एरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, वाशिंगटन सूंदर, शिवम् दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल 

Tags:    

Similar News