Asia Cup: भारतीय टीम ने सिर्फ 32 गेंदों पर हासिल किया लक्ष्य, श्रेयंका ने झटके पांच विकेट
Asia Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) इंडिया ए ने एमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) के पहले मुकाबले में हांगकांग (Hong Kong) के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। मैच की हीरो रहीं बीस वर्षीय श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil)) ने तीन ओवर में 2 रन पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वूमेंस टीम ने मैच को 32 गेंदों में अपने नाम कर लिया।;
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हांगकांग की टीम 5 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हांगकांग का स्कोर 19 रन तक पहुंचा था। अब श्रेयंका गेंदबाजी करने आती हैं और फिर हांगकांग के विकेट पतझड़ के पत्तों की तरह गिरते चले जाते हैं। हांगकांग की ओपनर मारिको हिल ने आस अधिक 14 रन बनाए, जबकि चार खिलाड़ी शून्य रन पर आउट हो जाते हैं। टीम की लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा और लेफ्ट हैंड स्पिनर मन्नत कश्यप ने 2-2 लिए।
32 गेंदों में भारत ने जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच मात्र 32 गेंदों में यह मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से तृषा गोंगडी ने नाबाद 19 और उमा छेत्री ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। हालांकि, टीम की कप्तान श्वेता सेहरावत 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गई थीं।
Also Read: CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने गर्लफ्रेंड नाभा संग लिए सात फेरे।