एलिस पैरी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनी
ENG v AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) के नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाली क्रिकेट इतिहास (पुरुष+महिला) की पहली खिलाड़ी बन गई।;
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाली क्रिकेट इतिहास (पुरुष+महिला) की पहली खिलाड़ी बन गई। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (England VS Australia) को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।
नवंबर में वर्ल्ड टी20 फाइनल में इंग्लैंड की नैट स्कीवर को आउट कर एलिस पैरी ने अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए थे। रविवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट पर 121 रनों पर रोक दिया और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
For the FOURTH time in this year's Ashes, Ellyse Perry is the Player of the Match 👏 👏 #Ashes pic.twitter.com/Y3CaHVAjxi
— ICC (@ICC) July 28, 2019
एलिस पैरी ने भी 39 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। इसके अलावे कप्तान मेग लैनिंग ने भी 43 रनों का योगदान दिया जबकि एलिसा हीली ने 20 रन बनाए। पैरी को इस साल महिला एशेज में चौथी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 28 वर्षीय एलिस पैरी ने अब तक खेले 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1005 रन बनाए हैं और साथ ही उनके नाम 103 विकेट भी हैं।
पुरुष क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल में 1416 रन बनाए हैं और 98 विकेट लिए हैं। वह बस मामूली अंतर से इस अनोखे डबल को पूरा करने से चूक गए थे। इसके अलावे इस लिस्ट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर है। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 1471 रन और 88 विकेट है।
एलिस पैरी ने मैच के बाद इस उपलब्धि पर कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत प्यारा है, लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं था। मैं वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट के बारे में सोचती हूं, इसलिए मुझे लगता है जब आपने 100 मैच खेले हो तो आप इसके करीब पहुंच सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App