एजबेस्टन में जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट ने किया कोहली को ट्रोल, भड़के फैंस ने लगा दी वाट
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली को ट्रोल किया। लेकिन ये बात कोहली के फैंस को पसंद नहीं आयी और उन्होंने ECB को इसके लिए जमकर लताड़ा।;
एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) को जीत के बेहद करीब जाकर भी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। जीत के बाद टीम जश्न मना रही है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) भी बेहद खुश है और अपनी खुशी में वो इतना डूब गए की उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल करना तक शुरू कर दिया है। ECB ने एक ट्वीट किया जिसमें वो पूर्व कप्तान कोहली को ट्रोल करते नजर आ रहे है। ECB का ये ट्वीट काफी चर्चा में है। इंग्लैंड बोर्ड के इस ट्वीट के बाद कोहली के फैंस भी काफी भड़के हुए है।
इंग्लैंड बोर्ड ने इस तरह किया ट्रोल
ECB ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) जॉनी बेयरस्टो को मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा कर रहे है। वहीं दूसरी तस्वीर में विराट इंग्लैंड की जीत के बाद बेयरस्टो से गले मिलते हुए दिख रहे हैं। ट्वीट के कैप्शन में बोर्ड ने साइलेंस का इमोजी भी लगाया है।
बेयरस्टो से भिड़े थे कोहली
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में कोहली और बेयरस्टो के बीच कहासुनी भी हो गयी थी। इस समय इंग्लैंड की टीम काफी मुश्किल में थी और बेयरस्टो की बल्लेबाजी भी बहुत स्लो थी। यही कारण है कि जब बेयरस्टो ने नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई, तो इंग्लैंड बोर्ड ने उन्ही के जरिये कोहली को ट्रोल किया।
फैंस ने लगा दी वाट
इंग्लैंड बोर्ड ने भले ही कोहली को ट्रोल किया हो। लेकिन कोहली के फैंस भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने ECB को जमकर ट्रोल किया और उनके इस ट्वीट की निंदा भी करी। कुछ फैंस का कहना है की किसी भी क्रिकेट बोर्ड को किसी खिलाड़ी के लिए इस तरह के ट्वीट नहीं करने चाहिए।