भारत के खिलाफ जो रूट का बयान, कहा- रोटेशन नीति को छोड़ना होगा
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान (England test Captain) जो रूट (Joe Root) ने कहा कि भारत के खिलाफ (Against India) रोटेशन नीति (Rest And Rotation Policy) से बचना होगा।;
खेल। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान (England test Captain) जो रूट (Joe Root) ने कहा कि भारत के खिलाफ (Against India) रोटेशन नीति (Rest And Rotation Policy) से बचना होगा। दरअसल रूट का मानना है कि भारत (India) के खिलाफ और एशेज में ईसीबी (ECB) सबसे मजबूत संभावित टीम उतार सकती है।
बता दें कि, इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की रोटेशन नीति इस साल के शुरुआत में चर्चा का विषय रही थी। जिसमें रूट अपनी टीम के साथ भारत दौरे पर नहीं आए थे और सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की दौड़ से बाहर हो गई थी।
वहीं 4 अगस्त से नॉटिंघम (Nottingham) में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (5 Test match series) शुरु होने वाली है। 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने रूट के हवाले से कहा, "हम ऐसे समय में आ गए हैं, जहां आराम और रोटेशन की नीति से बचना होगा।" साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगर सभी खिलाड़ी फिट हुए तो वह भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम उतारेंगे। यह काफी रोमांचक होगा जिसके लिए वह काफी उत्साहित हैं।
वहीं रूट ने आगे कहा कि जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड भारत के खिलाफ हुई पहले दो टेस्ट में नहीं खेले थे लेकिन चौथा टेस्ट खेलने उतरे थे। साथ ही टीम के बेहतरीन विकेटकीपर जोस बटलर को सीरीज के पहले मुकाबले के बाद स्वदेश लौटना पड़ा। हालांकि रूट ने उम्मीद जताई है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने दो प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ क्रिकेट खेलने का शानदार मौका मिला है जिसके लिए हम शानदार टीम चुनेंगे।
रूट ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में हम सबसे मजबूत टीम को खिलाने का प्रयास करें। ऐसा हम आगामी सीरीज विशेषकर एशेज की तैयारी के लिए करेंगे। जिससे सुनिश्चि हो सकेगा की हमारी टीम सभी फॉर्म में टॉप पर हो। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में बात करते हुए रूट ने कहा कि इसका हिस्सा नहीं होना ये हमारी टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, लेकिन अब हमारे पास मौका है कि हम थोड़ा और आगे जाएं और पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करें।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के केविन पीटरसन, इयान बेल और माइकल वॉन सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने ईसीबी को भारत के खिलाफ अहम सीरीज में सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतारने के लिए लताड़ा है।