Aus vs Eng T20: आज होगा फाइनल मुकाबला, इंग्लैंड के लिए भी जरुरी जीत
Eng Vs Aus : इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर आज होने वाले मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुके हैं, वहीं उनकी जगह टीम में अन्य प्लेयर को जगह दी जाएगी। देखिए आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में क्या प्लेइंग 11 हो सकती है।;
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला जाना है। अंतिम टी 20 मैच साउथहेम्पटन के रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल टी20 मुकाबला 10:30 बजे से शुरू होगा।
तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली ही 2-0 से से अपने नाम कर चुका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आज अपनी साख बचाने उतरेगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर थी, लेकिन शुरूआती दोनों मैचों को गवाने के साथ टीम को अपनी बादशाहत भी गवानी पड़ी।
इंग्लैंड के लिए भी जरुरी जीत
इंग्लैंड 2 लगातार टी 20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी टी 20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया है। लेकिन रेटिंग के मामले में वह ऑस्ट्रेलिया से आगे नहीं बल्कि बराबर है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सामने आज का मुकाबला जीतकर अपनी पोजीशन पाने का मौका है, जबकि इंग्लैंड अगर आज जीत जाता है तो कई महीनों तक वह नंबर वन का ताज पहने रख सकता है।
IPL की 7 टीमों ने मिलकर बुक किया चार्टेड प्लेन, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड प्लेयर्स को लेकर पहुंचेगा दुबई
जैसा आप जानते हो कि इस टूर के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे, वहीं इसके अलावा भी कोई बड़े देशों के बीच इस दौरान कोई टी20 सीरीज नहीं होनी है।
इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर आज होने वाले मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुके हैं, वहीं उनकी जगह टीम में अन्य प्लेयर को जगह दी जाएगी। देखिए आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में क्या प्लेइंग 11 हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 - एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन एस्टन आगर, एलेक्स केरी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, दाविद मालिन, टॉम बेंटन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम कुर्रन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, सैम बिलिंग