Eng Vs Pak : पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उड़ाए इंग्लैंड के होश, बेन स्टोक्स भी हुए शून्य पर आउट
Eng Vs Pak : शान मसूद ने इस पारी में 6 छक्के और 18 भी जड़े। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी मेहमान टीम से 236 रन पीछे हैं, अभी क्रीज पर जोस बटलर (15) और ओली पॉप (46) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।;
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (england vs pakistan test) टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज अभी तक विफल साबित नजर आ रहे हैं। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के शुरुआत 3 विकेट तो मात्र 13 रन के स्कोर पर गिर गए थे, जिसके बाद ओली पॉप ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। बल्लेबाज ओली पॉप नॉट आउट 46 रनों पर खेल रहे हैं। 30 वर्षीय पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने आल राउंडर बेन स्टोक्स को शून्य पर पवेलियन भेजा।
पाकिस्तान ने बनाए 326 रन
इससे पहले पाकिस्तान 326 रनों पर आल आउट हुई, इसमें पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजी शान मसूद ने सर्वाधिक 156 रन बनाए। जहां एक तरफ पाकिस्तान के बल्लेबाज लगातार विकेट गवां रहे थे, तो दूसरे छोर से मसूद जमे हुए थे।
Yasir Shah is pumped! #ENGvPAK pic.twitter.com/lPq4yJ31Gv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 6, 2020
शान मसूद ने इस पारी में 6 छक्के और 18 भी जड़े। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी मेहमान टीम से 236 रन पीछे हैं, अभी क्रीज पर जोस बटलर (15) और ओली पॉप (46) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।