Eng Vs Pak : विकेट को तरसे पाकिस्तानी गेंदबाज, क्रौली और बटलर की कमाल साझेदारी
Eng Vs Pak : विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर 87 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। जोस बटलर ने इस पारी में 9 अर्धशतक और 2 छक्के भी जड़े।;
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे और फाइनल मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जक क्रॉली 171 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं, वहीं उनके साथ विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पारी संभाली और अपने शतक के समीप पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज कल शुरुआत में लय में नजर आए, और 4 विकेट 127 के स्कोर पर 4 विकेट गिरा दिए। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट को तरसते हुए नजर आए, और एकमात्र विकेट हासिल नहीं कर सके।
जॉस बटलर शतक के समीप
पिछले टेस्ट मैच में विजयी पारी खेलने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर 87 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। जोस बटलर ने इस पारी में 9 अर्धशतक और 2 छक्के भी जड़े।
What's your message to Zak tonight? 💯🕷
— England Cricket (@englandcricket) August 21, 2020
Day 1 Highlights 👉 https://t.co/my5Cd4oddl#ENGvPAK pic.twitter.com/4Wa7v4zb2F