Eng Vs Wi : इंग्लैंड ने जीती सीरीज, मैन ऑफ द मैच और सीरीज बने स्टुअर्ट ब्रॉड
Eng Vs Wi Live : मैच के अंतिम दिन भी बारिश ने खलल डाला है, और वेस्ट इंडीज ने आज हुए खेल में अपनी विकेट बचाए रखी हुई है। इंग्लैंड को जहां जीत के लिए विंडीज की पूरी टीम को आल आउट करना है, तो वहीं वेस्ट इंडीज को बस अपनी विकेट बचाए रखनी है।;
Eng Vs Wi : इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने मेहमान टीम को 269 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती, वहीं तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इससे पहले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम 129 रनों पर आल आउट हो गई।
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैच के तीसरे दिन ही पारी घोषित करते हुए वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 399 का लक्ष्य दिया था। 10 रनों पर अपनी 2 विकेट गवां चुकी वेस्ट इंडीज टीम की के साथ किस्मत रही और मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।
Stuart Broad has become just the seventh England player to score a fifty and take ten wickets in the same Test match#ENGvWI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 28, 2020
स्टुअर्ट ब्रॉड 500वें विकेट लेने वाले 7वें क्रिकेटर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के गेंदबाज बन गए हैं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्ट इंडीज बल्लेबाज ब्रेथवेट के रूप में अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया। स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले केवल 6 गेंदबाज ही इस आंकड़े को छू पाए हैं, इसमें एकमात्र भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले शामिल है।