बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन और पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी समेत इन लोगों को मिलेगा बड़ा सम्मान
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन, बटलर, बेन स्टोक्स को क्वींस न्यू ईयर ऑनर लिस्ट में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को नाईटहुड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।;
इंग्लैंड विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन समेत खिलाडियों को न्यू ईयर ऑनर्स के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीँ इंग्लैंड टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को भी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सभी अवार्ड इन खिलाडियों के क्रिकेट में दिए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिए जाएंगे।
यह अवार्ड हर 2 वर्षों में आयोजित किए जाते हैं। इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन को कमांडर ऑफ़ द मोस्ट एक्सीलेंट आर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर के अवार्ड से वहीँ वर्ल्ड कप फाइनल में विनिंग पारी खेलकर इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले बेन स्टोक्स को अफसर ऑफ़ द मोस्ट एक्सीलेंट आर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर के अवार्ड से नवाजा जाएगा। बेन स्टोक्स ने विश्व कप फाइनल में 84 (नॉट आउट) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
Eoin Morgan - CBE 👏
— England Cricket (@englandcricket) December 27, 2019
Ben Stokes - OBE 👏
Jos Buttler - MBE 👏
Joe Root - MBE 👏
वहीँ इंग्लैंड टीम के जोस बटलर और जो रूट को मोस्ट एक्सीलेंट आर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर के अवार्ड से नवाजा जाएगा। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और क्लाइव लॉयड को नाईटहुड के सम्मान से जवाजा जाएगा। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2 वर्ल्डकप जीते थे।
क्रिकेट वर्ल्ड कप पहली बार 1975 में आयोजित हुए थे जिसमे वेस्टइंडीज जीती थी, इस टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड थे वहीँ दूसरे वर्ल्डकप में भी वेस्टइंडीज ने बाजी मारी थी और इस टीम के कप्तान भी क्लाइव लॉयड थे। अब क्लाइव लॉयड को नाईटहुड के सम्मान से जवाजा जाएगा। इस उपाधि की घोषणा के बाद विंडीज क्रिकेट ने क्लाइव लॉयड को बधाई दी।
ARISE SIR CLIVE
— Windies Cricket (@windiescricket) December 27, 2019
Congratulations to West Indies Great Clive Lloyd who is set to receive a Knighthood in the New Year for his outstanding service to Cricket 👏👏 pic.twitter.com/bFRO9KVaOR
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App