IPL 2020 : एक्सपर्ट ने बताया कौन लगाएगा आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के

IPL 2020 : IPL के 13 वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की जंग तो शुरू हो ही जाएगी, और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस वर्ष आईपीएल में कौन सा प्लेयर सबसे ज्यादा छक्के लगा सकता है।;

Update: 2020-09-18 12:26 GMT

आईपीएल 2020 के इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो चुकी है। शनिवार को आईपीएल का आगाज मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से हो जाएगी। आईपीएल 2020 का आयोजन करीब डेढ़ महीने तक चलेगा, और इस दौरान आईपीएल टीमों के बीच रिकॉर्ड और पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने की जंग शुरू हो जाएगी।

आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड है, जिनका इस वर्ष टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड, जो किंग्स 11 पंजाब के प्लेयर क्रिस गेल के नाम है।

लेकिन IPL के 13 वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की जंग तो शुरू हो ही जाएगी, और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस वर्ष आईपीएल में कौन सा प्लेयर सबसे ज्यादा छक्के लगा सकता है।

Also Read - IPL 2020 : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई के बीच क्या होगी ड्रीम प्लेइंग 11, देखिए पिच रिपोर्ट 

आईपीएल 2020 में सर्वाधिक सिक्स लगा सकता है ये कैरिबियन प्लेयर

आकाश चोपड़ा, अजित अगरकर, संजय मांजरेकर आदि क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया कि कौन सा प्लेयर सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में टॉप पर रह सकता है। आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, दीप दासगुप्ता, टॉम मूडी (Tom Moody) को लगता है कि आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल लगा सकते हैं। आंद्रे रसेल आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलते हैं, वहीं इयान बिशोप (Ian Bishop) और अजित अगरकर ने किरोन पोलार्ड का नाम लिया। 


Tags:    

Similar News