शोएब अख्तर को घुटने पर ले आया था उनके शरीर का ये हिस्सा
Shoaib Akhtar Birthday : शोएब अख्तर कहते हैं कि उन्हें गेंदबाजी करते वक्त बल्लेबाजों को डराने में बहुत मजा आता था। शोएब अख्तर ही वो गेंदबाज है, जिनके नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है।;
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बेशक शोएब अख्तर आज अपनी वीडियो में बहुत शांत व्यवहार के लगते हैं, लेकिन जब वह मैदान पर होते थे तो उनका रवैया बहुत ही खतरनाक होता था। शोएब अख्तर के विरुद्ध खेलते हुए अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के हाथ पैर कांपते थे! शोएब अख्तर अपने करियर के दौरान कई बार चोटिल हुए, जिसमे एक वजह उनका तेज गेंदबाजी एक्शन भी था।
घुटने पर ले आया मेरा घुटना - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने अपने एक चैट के दौरान कहा था कि उनका घुटना उनके करियर को घुटने पर ले आया था। उन्होंने बताया था कि भारत के विरुद्ध अपने आखिरी टेस्ट मैच में उनका घुटना बिलकुल जवाब दे बैठा था, और इस मैच में उन्होंने पेन किलर के इंजेक्शन लगवा कर गेंदबाजी की थी। शोएब अख्तर ने कहा था कि कई बार उनकी हड्डियां टूटी, चोटिल हुए इसमें एक वजह उनका तेज गेंदबाज होना था।
Also Read - IPL 2020: जानिए CSK के विदेशी खिलाड़ी कब पहुंचेंगे यूएई
बल्लेबाजों को डराने में आता था मजा - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर कहते हैं कि उन्हें गेंदबाजी करते वक्त बल्लेबाजों को डराने में बहुत मजा आता था। शोएब अख्तर ही वो गेंदबाज है, जिनके नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है।
शोएब अख्तर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज 1997 में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध किया था। शोएब अख्तर ने अपने करियर में 46 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 178 विकेट है। शोएब अख्तर ने 163 वनडे मैचों में 247 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट और आईपीएल मैच भी खेले हैं। उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से 3 मैच खेले हैं, हालांकि अगले सीजन से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेलना प्रतिबंध कर दिया गया था।