पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, पिछले महीने हुए थे कोरोना पॉजिटिव
Chetan Chauhan : पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी एमएलए चेतन चौहान का निधन हो गया है। चेतन चौहान पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हुए थे, 2 दिन पहले उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।;
पूर्व भारतीय क्रिकेट चेतन चौहान का निधन (chetan chauhan died) हो गया है। चेतन चौहान (73 वर्षीय) पूर्व क्रिकेटर थे, और वर्तमान में बीजेपी सरकार (bjp government minister) में मंत्री थे। चेतन चौहान यूपी सरकार (up govt) में होम गार्ड मिनिस्टर थे।
चेतन चौहान पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। चेतन चौहान को 2 दिन पहले ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। चेतन चौहान के निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में भी सन्नाटा पसर गया है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर चेतन चौहान जी को श्रद्धांजलि दी।
My deep condolences to Chetan Chauhan's family and well wishers on his passing. Om Shanti !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चेतन चौहान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा - चेतन जी ने बतौर क्रिकेट और उसके बाद बतौर पोलीटिक लीडर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने जनता के प्रति कार्य किया, और बीजेपी यूपी की स्ट्रेंथ को बढ़ाया। मै उनके परिवार और उनके चाहने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति
Shri Chetan Chauhan Ji distinguished himself as a wonderful cricketer and later as a diligent political leader. He made effective contributions to public service and strengthening the BJP in UP. Anguished by his passing away. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2020
चेतन चौहान क्रिकेट करियर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच और 7 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे, इसमें उन्होंने क्रमश 2084 और 153 रन बनाए हैं। चेतन चौहान को सुनील गावस्कर के साथ खेली गई साझेदारियों के लिए भी जाना जाता है, चेतन चौहान और सुनील गावस्कर ने 11 शतकीय साझेदारियां की है।