पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने चुने दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दुनिया आज भी जानती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) 100 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर को महान बल्लेबाज नहीं मानते।;

Update: 2022-02-24 11:55 GMT

खेल। भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दुनिया आज भी जानती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) 100 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर को महान बल्लेबाज नहीं मानते। गौरतलब है कि, खेल के मैदान पर शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर के बीच रिश्ते ज्यादा मजबूत नहीं रहे। शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर के बीच क्रिकेट के मैदान पर शानदार टक्कर देखने को मिला करती थी। अब इसी बीच शेन वॉर्न ने दुनिया के ऐसे 5 बल्लेबाज चुने हैं जिनकी बल्लेबाजी को देखना वह पसंद करते हैं। लेकिन इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी।

ये रहा सबसे बेस्ट बल्लेबाज

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को दुनिया का सबसे शानदार टेस्ट बल्लेबाज बताया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन जड़ने वाले इस बल्लेबाज को वॉर्न ने सबसे उपर रखा है। जबकि दूसरे पर जो रूट, तीसरे पर केन विलियमसन,  भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और विश्व में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को वॉर्न ने चौथे और मार्नश लाबुशेन को 5वें नंबर पर रखा है। साथ ही शेन वॉर्न ने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ हर परिस्थितियों में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

ये रहे टॉप 5 बल्लेबाज

1. स्टीव स्मिथ

2. जो रूट

3. केन विलियमसन

4. विराट कोहली

5. मार्नस लाबुशेन

Tags:    

Similar News