पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से बोला यूजर- फालतू बात नहीं अपनी बैटिंग एवरेज बता, आकाश ने दिया ऐसे दिया जवाब
Aakash Chopra : आकाश चोपड़ा अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं, और उन लोगों में शामिल है जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा क्रिकेट से संबंधित रिकार्ड्स और स्टैट्स को लेकर यूट्यूब वीडियो भी बनाते हैं, और उन्हें ट्विटर इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं।;
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेशक क्रिकेट में बहुत लम्बे समय तक नहीं खेले हों, लेकिन उन्हें क्रिकेट जगत में पूरा संसार जानता है। आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट कमेंटरी (Aakash Chopra Commentary) शानदार करते हैं, और यही वजह हैं कि उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सभी क्रिकेट प्रशंसक जानते हैं।
आकाश चोपड़ा अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं, और उन लोगों में शामिल है जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा क्रिकेट से संबंधित रिकार्ड्स और स्टैट्स को लेकर यूट्यूब वीडियो भी बनाते हैं, और उन्हें ट्विटर इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं।
लेकिन इस कमेंटर को एक यूजर से यहां तक कहना पड़ा कि मै आपके पैसे लौटा दूंगा, आप मुझे ट्विटर पर अनफॉलो कर दीजिए, देखिए आखिर ऐसा क्या हुआ जो आकाश चोपड़ा को ये बाते कहनी पड़ी।
Also Read - मैच फिक्सिंग को लेकर भारत में पुलिस के हाथ बंधे हुए, बनना चाहिए कड़ा कानून - आईसीसी एसीयू
आकाश चोपड़ा ने यूजर को दिया जवाब
दरअसल एक यूजर ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा कि आकाश चोपड़ा क्रिकेट पर रहो, हमने तुम्हे फॉलो तुम्हारा पोलीटिक व्यू जानने के लिए नहीं किया, बैटिंग एवरेज कितनी थी?
Sir, if you're following me for my Batting Average, you shouldn't have followed me at all. Also, you can get your money refunded for subscribing to me on Twitter. 😂😇 https://t.co/1HBsR01ikN
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 25, 2020
इस पर आकाश चोपड़ा ने रिप्लाई किया और लिखा - सर अगर आपने मुझे फॉलो मेरी बैटिंग एवरेज जानने के लिए किया है तो आपको मुझे फॉलो करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं। आपको आपके सब्स्क्राइब का पैसा वापस मिल जाएगा, जो आपने मुझे ट्विटर किया!