टी20 विश्वकप विजेता Ajit Agarkar बने BCCI Chief Selector, वनडे में जड़ चुके हैं सबसे तेज पचासा
BCCI Chief Selector: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर को बीसीसीआई का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में मुख्य चयनकर्ता का पद खाली पड़ा हुआ था।;
BCCI Chief Selector: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) नियुक्त किया गया है। पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के बाद से यह पद फरवरी से खाली पड़ा था। चेतन शर्मा एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) में टीम इंडिया के खिलाड़ियों (Indian cricketers) और अन्य गोपनीय बातों के बारे में चर्चा करते हुए पाए गए थे, जिसके बाद उनको मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
बीसीसीआई का बयान
बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee), जिसमें सुलक्षणा नाइक (Sulakshana Naik), अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra) और जतिन परांजपे (Jatin Paranjape) शामिल हैं। इन्होंने पुरुष चयन समिति में मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। तीन सदस्यीय सीएसी (CAC) ने सर्वसम्मति से अजीत अगरकर की सिफारिश की है।"
अजीत अगरकर का क्रिकेट करियर
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज (Fast Bowler) ने भारत के लिए 26 टेस्ट (26 Test), 191 वनडे (Oneday) और चार टी20 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के अलावा 110 प्रथम श्रेणी (First Class), 270 लिस्ट ए (List A) और 62 टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया है। वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में आयोजित टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा थे। अजीत अगरकर के नाम वनडे मैच में भारत की ओर से सबसे तेज अर्द्धशतक (Fastest Half Century) जड़ने का रिकाॅर्ड है। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ वर्ष 2000 में अजीत ने 21 गेंदों पर सबसे तेज पचासा लगाया था। अजीत वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पचास विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 23 वनडे मैचों में किया है।
निभा चुके हैं चयनकर्ता की जिम्मेदारी
क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) के बाद, उन्हें सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में नामित किया गया और उन्होंने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच के रूप में भी काम किया। बोर्ड ने भारत के लिए खेले गए टेस्ट मैचों की कुल संख्या के आधार पर अगरकर को पुरुष चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
Also Read: पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर खेल सकते हैं IPL 2024
पुरुष चयन समिति: अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास (Shiv Sundar Das), सुब्रतो बनर्जी (Subroto Banerjee), सलिल अंकोला (Salil Ankola), श्रीधरन शरथ (Sridharan Sharath)