Anjum Chopra Birthday: क्रिकेट ही नहीं स्विमर, बास्केट बॉल प्लेयर भी थी महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा ने अपना पहला फ्रेंडली मैच इंटर कॉलेज टीम से खेला था, इस मैच में अंजुम चोपड़ा ने 20 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे। अंजुम चोपड़ा ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1995 में खेला था, वहीं उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय मैच 16 मार्च 2012 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।;

Update: 2020-05-19 13:45 GMT

Anjum Chopra Birthday : भारतीय पूर्व महिला क्रिकेटर (Indian Women Cricketers) अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) गुरूवार को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। महिला क्रिकेट (Women Cricketers) में सर्वाधिक उपलब्धि हासिल करने वाली महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा (Women Cricketer Anjum Chopra) का जन्म 20 मई 1977 को दिल्ली में हुआ था। महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra Career) ने पहली बार 9 वर्ष की उम्र में क्रिकेट मैदान पर कदम रखा था।

वहीं उन्होंने अपना पहला फ्रेंडली मैच इंटर कॉलेज टीम से खेला था, इस मैच में अंजुम चोपड़ा ने 20 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे। अंजुम चोपड़ा ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1995 में खेला था, वहीं उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय मैच 16 मार्च 2012 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। 

अंजुम चोपड़ा पद्मा और अर्जुन अवार्ड से हैं सम्मानित

अंजुम चोपड़ा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एक प्रमुख चेहरा रही हैं, आज भी वह बतौर कॉमेंटेटर क्रिकेट मैदान पर नजर आती है। अंजुम चोपड़ा को उनके शानदार करियर के लिए वर्ष 2007 में अर्जुन और 2014 में पद्म अवार्ड से नवाजा गया था। अंजुम चोपड़ा भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से पहला एकदिवसीय शतक लगानी वाली पहली क्रिकेटर हैं। 

क्रिकेट के आलावा भी कई स्पोर्ट्स खेलती थी अंजुम चोपड़ा

क्रिकेट में महारथ हासिल करने वाली अंजुम चोपड़ा शुरुआत से ही सभी स्पोर्ट्स में अव्वल रहती थी। अंजुम चोपड़ा स्कूल लेवल पर बास्केटबॉल, स्विमिंग और एथलिट खेलती थी। अंजुम चोपड़ा दिल्ली स्टेट बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। 

 

Tags:    

Similar News