पाक पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने की Rohit Sharma की तारीफ, विराट कोहली को लेकर कही ये बात
शाहिद अफरीदी ने BCCI के फैसले की प्रशंसा की और उन्होंने बताया की उन्हें इस तरह के फैसले की उम्मीद BCCI से थी।;
खेल। टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने को लेकर शाहिद अफरीदी ने BCCI के फैसले की प्रशंसा की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को एक शानदार खिलाड़ी मानते हैं। बता दें कि टी20 विश्व कप 2021 से बाहर होने के बाद कोहली ने टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
जानें क्या बोले शाहिद अफरीदी
मीडिया चैनल पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा, "जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा को अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। मैं रोहित के साथ आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स में खेला हूं। वह मैदान पर शानदार शॉट लगाते हैं और एक अच्छे खिलाड़ी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जैसा मैंने कहा था वैसा ही हुआ मुझे लगता था कि आने वाले समय में रोहित शर्मा ही टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा को निश्चित रूप से कप्तानी करने का एक मौका जरूर दिया जाना चाहिए।"
कोहली को लेकर क्या बोले अफरीदी
पाक टीम के पूर्व कप्तान ने कहा ''जैसा मुझे लगता है कि कोहली को सिर्फ टीम में रहते खिलाड़ी के रूप में अपना क्रिकेट जारी रखना चाहिए। जिससे उनके ऊपर कम दबाव होगा, उन्होंने भारत की ओर से कई अहम मुकाबले खेले हैं। वह अपने क्रिकेट और बल्लेबाजी का आनंद लें और टीम की कप्तानी करना कोई आसान बात नहीं है, खासकर भारत जैसे देशों की। विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सफल कप्तान हैं"।