इस पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने कहा- टीम में खेलने के लायक नहीं हैं हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने टेस्ट टीम से ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज करने पर मौजूदा समिति के फैसले का समर्थन किया है।;
खेल। भारतीय टीम (Indian team) ने अगले महीने इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जाना है। इंग्लैंड में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (England t20 Series) खेलनी है। वहीं इस दौरे के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को शामिल नहीं किया गया। अब इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep singh) ने टेस्ट टीम से ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज करने पर मौजूदा समिति के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह हरफनमौला खिलाड़ी अगर गेंदबाजी में योगदान नहीं देता है तो वह छोटे प्रारूपों के टीम में भी जगह का हकदार नहीं है। दरअसल, हार्दिक पंड्या की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से वह नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और टीम को उनके ऑलराउंड कौशल का फायदा नहीं मिल रहा है। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टेस्ट टीम (Indain test team) में जगह नहीं मिली है।
बता दें कि, सरनदीप का कार्यकाल इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ खत्म हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए प्रतिभाशाली पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जतायी। पूर्व स्पिनर सरनदीप ने पीटीआई से कहा, 'हार्दिक पंड्या को टेस्ट के लिए नजरअंदाज करने का चयनकर्ताओं का फैसला समझ में आता है। वह अपनी सर्जरी के बाद नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें छोटे फॉर्मेट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए वनडे में 10 और टी20 में चार ओवर करने होंगे। वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में नहीं खेल सकते।'
'सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ नहीं खेल सकते'
वहीं, सरनदीप सिंह ने आगे कहा कि अगर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो इससे भारतीय टीम को नुकसान ही होगा. उन्होंने कहा, 'अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करता है, तो यह टीम के संतुलन पर काफी असर डालता है। आपको उसकी वजह से एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में रखना होगा जिससे सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी को बाहर करना होगा। हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इसका असर देख चुके है। हम गेंदबाजी में सिर्फ पांच विकल्पों के साथ नहीं उतर सकते।'
साथ ही उन्होंने कहा, ' अब टीम के पास अब वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जड्डू (रवींद्र जडेजा) के रूप में अन्य हरफनमौला खिलाड़ी हैं, शारदुल ठाकुर भी एक हरफनमौला बन सकते है। उन्होंने यह दिखाया है। अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकते तो ये सभी इस काम को कर सकते हैं।'