World Cup 2011 के फाइनल को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- धोनी नहीं इनकी वजह से जीते थे वर्ल्ड कप
Cricket World Cup 2011 : हम जानते हैं कि अगर भारत ने वर्ल्ड कप 2011 फाइनल जीता तो उसमें गौतम गंभीर द्वारा खेली गई 97 (Gautam Gambhir 97 In World Cup) रनों की पारी का भी बहुत बड़ा रोल था।;
Cricket World Cup 2011 : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 फाइनल की बात करते हुए हमारे मन में सबसे पहली तस्वीर जो बनती है, वो है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Six In The World Cup) के उस फिनिशिंग छक्के की जिसके बाद भारत विश्व चैंपियन बना था। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को उनकी नॉट आउट 91 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।
हम जानते हैं कि अगर भारत ने वर्ल्ड कप 2011 फाइनल जीता तो उसमें गौतम गंभीर द्वारा खेली गई 97 (Gautam Gambhir 97 In World Cup) रनों की पारी का भी बहुत बड़ा रोल था। एक चैनल ने वर्ल्ड कप 2011 फाइनल को याद करते हुए जब धोनी के उसी अंतिम छक्के की फोटो शेयर कर कैप्शन दिया- वो शॉट जिसनें सभी भारतियों को खुशी मानाने का मौका दिया। गौतम गंभीर ने उस पर जवाब देते हुए पोस्ट किया और अपनी प्रतिक्रिया दी।
गौतम गंभीर बोले पूरी टीम के सहयोग से बने थे चैंपियन
गौतम गंभीर ने चैनल के धोनी वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, आपको याद दिलाता हूं कि भारत वर्ल्ड कप 2011 विजेता पूरे भारत, पूरी भारतीय क्रिकेट टीम और स्टाफ के सहयोग से जीती थी, जबकि अधिकतर समय इसी छक्के को याद किया जाता है।
Just a reminder @ESPNcricinfo: #worldcup2011 was won by entire India, entire Indian team & all support staff. High time you hit your obsession for a SIX. pic.twitter.com/WPRPQdfJrV
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 2, 2020
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप फाइनल में महत्वपूर्ण 97 रनों की पारी खेली थी, वो भी ऐसे समय जब सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। हालांकि गंभीर शतक से चूक गए लेकिन जब वो आउट हुए तब भारतीय क्रिकेट टीम की जीत लगभग तय हो चुकी थी। गौतम गंभीर जब आउट हुए तब भारतीय क्रिकेट टीम को 52 गेंदों में 55 रन ही बनाने थे।