सुरेश रैना के बाहर होने पर गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को लेकर कही ये बात

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने कहा कि सुरेश रैना के बाहर होने से उनका स्लॉट खाली हो गया है। इस क्रम में एक अनुभवी बल्लेबाजी को आना चाहिए, और एमएस धोनी को इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना चाहिए।;

Update: 2020-08-31 12:58 GMT

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर उन क्रिकेटर्स में शामिल है, जो चाहते थे कि महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए बल्लेबाजी क्रम में पहले उतरना चाहिए। गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर के बार फिर वही बात कही है, और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं, ऐसे में एमएस धोनी के पास मौका है कि वह सुरेश रैना के स्लॉट (बैटिंग नंबर 3) पर आकर खेलें।

एमएस धोनी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना चाहिए - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि सुरेश रैना के बाहर होने से उनका स्लॉट खाली हो गया है। इस क्रम में एक अनुभवी बल्लेबाजी को आना चाहिए, और एमएस धोनी को इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी को अधिक गेंदें खेलने को भी मिलेगी।

Also Read - Mumbai Indians के रूम की इनसाइड फोटो, वीडियो गेम बिग स्क्रीन और बहुत कुछ

एमएस धोनी आईपीएल करियर

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा पांचवे नंबर (64) पर बल्लेबाजी की है। जबकि इसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा चौथे नंबर पर (61) बल्लेबाजी की है। तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 7 बार बल्लेबाजी की है। इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 188 रन बनाए हैं, इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।  

Tags:    

Similar News