दो सगे भाइयों ने एक पारी में जड़े थे शतक, ऐसा करने वाली जोड़ी
Cricket History : ग्रेग चैपल का नाम लेते हुए उनके क्रिकेट कोचिंग करियर को भी याद किया जाता है, वह बतौर कोच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कार्य कर चुके हैं। ग्रेग चैपल का भारतीय क्रिकेट टीम में कोचिंग करियर खूब विवादित रहा था, उनके और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच हमेशा विवादों की खबरे रहा करती थी।;
Cricket History : भारत में इरफान पठान युसूफ पठान की जोड़ी, ऑस्ट्रेलिया में माइकल हसी और डेविड हसी की जोड़ी आदि। आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई सगे भाइयों की जोड़ी खेलती है, और एक साथ कई सारे रिकार्ड्स बनाती है। ऐसी ही एक क्रिकेटर्स भाइयों की जोड़ी थी, जिसने एक साथ खेलते हुए शतक ठोका था। हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल और इयान चैपल की।
ग्रेग चैपल और इयान चैपल दोनों भाइयों ने आज से 48 साल पहले (12 अगस्त 1972) इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवे टेस्ट मैच में खेलते हुए पहली पारी में शतक ठोके थे, दोनों भाइयों ने एक ही पारी में खेलते हुए सेंचुरी बनाई थी।
इयान चैपल और ग्रेग चैपल की जोड़ी
1972 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे टेस्ट की पहली पारी में ग्रेग चैपल ने 113 और इयान चैपल ने 118 रन बनाए थे। एक ही पारी में खेलते हुए शतक बनाने वाली ये दुनिया की पहली भाइयों की जोड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी थी। इयान चैपल की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट और 16 एकदिवसीय मैच खेले हैं। चैपल ने 75 टेस्ट मैचों में 5345 रन बनाए हैं।
ग्रेग चैपल क्रिकेट करियर
ग्रेग चैपल का नाम लेते हुए उनके क्रिकेट कोचिंग करियर को भी याद किया जाता है, वह बतौर कोच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कार्य कर चुके हैं। ग्रेग चैपल का भारतीय क्रिकेट टीम में कोचिंग करियर खूब विवादित रहा था, उनके और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच हमेशा विवादों की खबरे रहा करती थी।
Also Read - सुरेश रैना ने इन 3 टैटू को गुदवाते हुए कहा- ये मुझे जीने की वजह देते हैं
ग्रेग चैपल ने 87 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 24 शतकों की मदद से 7110 रन बनाए हैं। ग्रेग चैपल ने 74 एकदिवसीय मैच खेले हैं, और इस फॉर्मेट में उन्होंने 75 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए हैं।