Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: CSK ने गायकवाड़ को जन्मदिन पर दिया तोहफा, कही ये बात
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में फिर से रिटेन किया है। इसमें से एक नाम ऋतुराज गायकवाड़ का भी है। आज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का भी जन्मदिन है। सीएसके टीम ने गायकवाड़ के जन्मदिन पर उनको बधाई दी है।;
खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की तारीख बहुत पास है। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन के दिन खिलाड़ियों को खरीदकर टूर्नामेंट के लिए नई टीमें तैयार करेंगी। आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में फिर से रिटेन किया है। इसमें से एक नाम ऋतुराज गायकवाड़ का भी है। आज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का भी जन्मदिन है। सीएसके टीम ने गायकवाड़ के जन्मदिन पर उनको बधाई दी है।
सीएसके ने दी बधाई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ऋतुराज गायकवाड़ को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, ये रहा वो वर्ष जो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का मुस्कुराता हुआ चेहरा था! इसके साथ ही सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ की एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में गायकवाड़ हंसते हुए नजर आ रहे हैं और आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) लिए बैठे हुए हैं।
आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता था। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते ही सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताबी मुकाबला भी जीता और चैंपियन बनी थी। आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 16 मुकाबलों की 16 पारियों में शानदार औसत के साथ 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
इतना ही नहीं आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतक समेत 4 अर्धशतक भी निकले थे। आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 64 चौके समेत 23 छक्के जड़े थे।