हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का गाना गाते वायरल हुआ वीडियो, लंदन की सड़कों पर लगाए ठुमके
Harbhajan Singh and S Sreesanth: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों क्रिकेटर लंदन की सड़क शाहरुख खान की फिल्म का पर गाना गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देखने लिए पढ़ें खबर...;
Harbhajan Singh and S Sreesanth: इन दिनों भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत (Harbhajan Singh and S Sreesanth) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। दोनों भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) वायरल वीडियो में लंदन की सड़कों पर एक वायलिन वादक के साथ गाना गाते (Singing a Song) हुए दिख रहे हैं। हरभजन सिंह और श्रीसंत के साथ कामिल खान (Kamil Khan) हैं। वीडियो में भज्जी (Bhajji) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'कल हो ना हो' (Kal Ho Naa Ho) के इसी गाने पर बांह फैलाते हुए डांस पोज करते हुए दिख रहे हैं।
थप्पड़ कांड की वजह से विवाद में रहे दोनों
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के पहले सीजन साल 2008 में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के बीच मैच के दौरान थप्पड़ (Slapgate IPL) मार दिया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ी खूब चर्चा में थे। इस कांड के बाद भज्जी को पूरे आईपीएल सीजन और श्रीसंत को पांच मैचों के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, हरभजन सिंह इसके लिए अपनी गलती मान चुके हैं और कहा है कि मुझे उसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था।
अब दोस्त हैं दोनों
श्रीसंत ने कहा, “भज्जी पा और मैं हमेशा दोस्त रहे हैं। आईपीएल (IPL) के दौरान थप्पड़ कांड सिर्फ एक गलतफहमी थी और मीडिया ने इसे बेवजह तूल दिया था। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि भज्जी पा ने शुरू से ही से हर समय मेरा समर्थन किया है। मेरी हमेशा ही बहुत मदद की है। मेरा भज्जी पा के साथ "तेरे जैसा यार कहां" जैसा रिश्ता है। हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट (Cricket) से रिटायरमेंट (Retirement) ले लिया था। वहीं, श्रीसंत ने मार्च 2022 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। अब दोनों पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री करते हैं। आपको बता दे कि श्रीसंत इससे पहले फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Also Read: बीसीसीआई ने बताया टीम इंडिया से क्यों बाहर हैं सरफराज खान