Harbhajan Singh ने पोस्ट के साथ दी गलत जानकारी, डिलीट करनी पड़ी वीडियो
Harbhajan Singh : वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि गुजरात का था। कुछ देर बाद भज्जी ने वही वीडियो शेयर किया हालांकि इस बार भज्जी ने कोई जगह नहीं लिखे बगैर कहा कि शुद्ध वातावरण में पक्षी आनंद ले रहे हैं।;
Harbhajan Singh : देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है। सभी लोगों को अपने घरों में रुकने के लिए सरकार ने आदेश दिए हैं, और बहुत जरुरी हो तभी घरों से निकलने की अनुमति दी जा रही है। ऐसे में कभी व्यस्त नजर आने वाली रोड़े सुनसान पड़ी है, जहां कभी भीड़ लगी रहती थी उन बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में कई वीडियो और फोटो सामने (Viral Post) आ रहे हैं, जहां हिरन नील गाय जैसे जानवर रोड़ों पर घुमते हुए दिख रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया (Video Viral On Social Media) पर शेयर किया गया था, इस वीडियो में हजारों की संख्या में पक्षी एक साथ उड़ रहे थे।
वीडियो के साथ संदेश भी वायरल हो रहा था कि लॉकडाउन के बीच प्रकृति अपना जलवा दिखा रही है। हालांकि वीडियो गुजरात का ही था लेकिन लॉकडाउन के बाद का नहीं बल्कि पहले का। दरअसल ये पक्षी अक्सर इसी तरह हवा में एक साथ उड़ते हैं, जिसको देखकर अक्सर लोग अचम्भे में पड़ जाते हैं। इसी वीडियो को लेकर हरभजन सिंह भी धोखा खा गए।
Such a great sight ❤️ so many birds 🦅 are out and enjoying in pollution free environment .. pic.twitter.com/vK1l1y4Xic
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 10, 2020
भज्जी को डिलीट करना पड़ा वीडियो
हरभजन सिंह ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए इसको पंजाब का बताया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद हरभजन सिंह को यह वीडियो डिलीट करना पड़ा, क्योंकि ये वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि गुजरात का था। कुछ देर बाद भज्जी ने वही वीडियो शेयर किया हालांकि इस बार भज्जी ने कोई जगह नहीं लिखे बगैर कहा कि शुद्ध वातावरण में पक्षी आनंद ले रहे हैं।
भज्जी के इस वीडियो पर भी उनके फॉलोवर्स उन्हें बता रहे हैं कि वीडियो पुराना है। दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहे पक्षी अक्सर इसी तरह झुंड में उड़ते हैं जो मनमोहक होता है। ऐसा नहीं है कि लॉकडाउन के बाद ऐसी स्थिति बनी और पक्षी एक साथ उड़ने लगे।