R Ashwin से बोले Harbhajan Singh- मै तुमसे जलता नहीं हूं, लेकिन लोग ऐसा सोचते हैं

Harbhajan Singh And R Ashwin : हरभजन सिंह ने अश्विन को सर्वश्रेष्ठ बताने के साथ ही कहा कि वो नैथन ल्योन (Nathan Lyon Cricketer) को भी शानदार स्पिनर मानते हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि नैथन ल्योन ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) में खेलते हैं, और वहां पर स्पिन गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल (Spin Bowlers In Australia Cricket Ground) नहीं रहती है।;

Update: 2020-05-05 14:30 GMT

Harbhajan Singh And R Ashwin : कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सभी क्रिकेटर्स इस समय घर पर बैठे हुए हैं, और इस समय में क्रिकेटर्स के बीच लाइव वीडियो चैट (Cricketers Live Video Chat) का ट्रेंड चला हुआ है। इसी ट्रेंड में भारत के दो स्पिन गेंदबाज (Indian Spin Bowlers) लाइव दर्शकों के सामने लाइव आए।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में एक पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और वर्तमान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) लाइव इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से जुड़े। हरभजन सिंह ने उन बातों को खारिज किया कि वो अश्विन से जलते हैं, उन्होंने कहा - मै तुम्हे शानदार गेंदबाज मानता हूं और तुम एक महान क्रिकेटर बनने की राह पर हो।

हरभजन सिंह बोले लोगों में हैं गलतफहमी!

हरभजन सिंह ने रविचंद्रन अश्विन से कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि हरभजन सिंह अश्विन से जलते हैं, लेकिन मै तुम्हे शानदार क्रिकेटर मानता हूं और फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। मै तुम्हे वर्तमान में खेलने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाजों में सबसे बेहतर मानता हूं।

Also Read- Mohammed Shami क्यों करना चाहते थे आत्महत्या? खुद किया खुलासा

नैथन ल्योन भी शानदार स्पिनर- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने अश्विन को सर्वश्रेष्ठ बताने के साथ ही कहा कि वो नैथन ल्योन (Nathan Lyon Cricketer) को भी शानदार स्पिनर मानते हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि नैथन ल्योन ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) में खेलते हैं, और वहां पर स्पिन गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल (Spin Bowlers In Australia Cricket Ground) नहीं रहती है। फिर भी नैथन ल्योन शानदार करते हैं। हरभजन सिंह ने अश्विन और नैथन को अपना पसंदीदा स्पिन गेंदबाज बताया। 

Tags:    

Similar News