Harbhajan Singh ने Rohit Sharma को स्वीमिंग पूल में दिया धक्का, रोहित ने बताया कैसे हरभजन ने की थी प्लानिंग

Rohit Sharma Birthday Memory : रोहित शर्मा ने कहा कि हरभजन सिंह ने पहले बहाने से मेरा फोन लिया, ताकि फोन पानी में जाने से खराब न हो जाए। हरभजन सिंह ने रोहित को कहा कि तुम्हारे फोन में आवाज नहीं आ रही, मुझे दिखाओ इसमें कुछ दिक्कत आ रही है। रोहित शर्मा हरभजन सिंह की इस चाल को समझ नहीं पाए, और जब हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा से फोन लिया बस तभी खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया।;

Update: 2020-05-08 10:35 GMT

Rohit Sharma Birthday Memory : रोहित शर्मा ने हाल ही में अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जो उनके जीवन का सबसे यादगार बर्थडे था। रोहित शर्मा का ये बर्थडे इसलिए खास था क्योंकि उन्होंने पहली बार इतने साधारण तरीके से अपने घर पर ही इसे सेलिब्रेट किया, नहीं तो कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप नहीं होता तो रोहित शर्मा आईपीएल (IPL 2020) में अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team) के साथ जुड़े होते और टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करते।

रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) ने इरफान पठान (Irrfan Pathan) के साथ बातचीत में अपने जन्मदिन से जुड़े ऐसे किस्से को याद किया, जब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया। रोहित शर्मा ने बताया कि कैसे हरभजन सिंह ने उस सब की प्लानिंग की थी।

हरभजन सिंह थे मुंबई इंडियंस के कप्तान

रोहित शर्मा ने बताया कि आईपीएल 2012 के दौरान टीम ने मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया और मुझे स्विमिंग पूल में ही धक्का (Harbhajan Singh Funny Moment) दे दिया। रोहित शर्मा ने बताया कि ये सब हरभजन सिंह की चाल थी, जो उस समय टीम के कप्तान थे। 

Also Read- David Beckham ने विक्टोरिया को देखते ही कर लिया था पसंद, ऐसी है दुनिया के सबसे स्टाइलिश फुटबॉलर की प्रेम कहानी

रोहित शर्मा ने कहा कि हरभजन सिंह ने पहले बहाने से मेरा फोन लिया, ताकि फोन पानी में जाने से खराब न हो जाए। हरभजन सिंह ने रोहित को कहा कि तुम्हारे फोन में आवाज नहीं आ रही, मुझे दिखाओ इसमें कुछ दिक्कत आ रही है। रोहित शर्मा हरभजन सिंह की इस चाल को समझ नहीं पाए, और जब हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा से फोन लिया बस तभी खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया। 

Tags:    

Similar News