Harbhajan Singh करना चाहते हैं क्रिकेट वापसी, चयनकर्ता को लेकर जताई नाराजगी

Harbhajan Singh : हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल में गेंदबाजों के लिए मुश्किल होती है, क्योंकि वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज और ऊपर से छोटे स्टेडियम। हरभजन सिंह मानते हैं कि जब वह आईपीएल में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के सामने बोलिंग कर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं;

Update: 2020-05-25 11:02 GMT

स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारत के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं, उनके नाम से ऑस्ट्रेलिया (Australain Cricket Team) जैसी मजबूत टीम के भी पसीने छूटते थे। 2016 में अपना अंतिम टी20 खेलने वाले हरभजन सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 (Harbhajan Singh T20 Cricket) में वापसी करने की इच्छा जाहिर की है।

हरभजन सिंह मानते हैं कि आईपीएल गेंदबाजों के लिए कठिन टूर्नामेंट होता है, और उन्होंने उसमे भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत को दर्शाया है। क्रिक इन्फो खबर के अनुसार हरभजन सिंह ने मानते हैं कि वो इस फॉर्मेट के लिए फिट, और एक दम तैयार है।

हरभजन सिंह ने आईपीएल में खुद को साबित किया

हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल (Harbhajan Singh IPL Record) में गेंदबाजों के लिए मुश्किल होती है, क्योंकि वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज और ऊपर से छोटे स्टेडियम। हरभजन सिंह मानते हैं कि जब वह आईपीएल में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों (World Class Batsman) के सामने बोलिंग कर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए टी20 में भी खेलने के लिए तैयार हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में सबसे टफ सिचुएशन में गेंदबाजी की है, मैंने पावर प्ले और मिडिल ओवर में बोलिंग की है। 

Also Read- Virat Kohli की दाढ़ी पर कमेंट कर बुरे फंसे पीटरसन, विराट ने दिया धांसू जवाब

आईपीएल में टॉप थ्री गेंदबाजों में शामिल हैं हरभजन

हरभजन सिंह का आईपीएल में रिकार्ड्स काफी अच्छा है, वह मलिंगा और अमित मिश्रा के बाद आल टाइम रिकॉर्ड में विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। हरभजन सिंह ने 160 आईपीएल मैचों में 150 विकेट चटकाए हैं। हरभजन सिंह आईपीएल में सर्वाधिक टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स टीम में खेले हैं। 

चयनकर्ता से नाराज हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने चयनकर्ता को लेकर जताते हुए कहा कि बेहतर परफॉरमेंस के बावजूद वह टीम के सेलेक्टर्स उनकी ओर ध्यान नहीं देते। उन्होंने चयनकर्ताओं को लेकर कहा कि वह मुझे बूढ़ा समझने लग गए हैं। हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1998 में डेब्यू मैच खेला था। 39 वर्षीय गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट क्रिकेट मैच, 236 एकदिवसीय मैच और 28 टी20 मैच खेले हैं।

Tags:    

Similar News