टखने में चोट की वजह से World Cup 2023 से बाहर हुए हार्दिक पंड्या, जानें किस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

हार्दिक पंड्या टखने में चोट की वजह से विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।;

Update: 2023-11-04 04:22 GMT

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के फैंस के लिए बड़ी खबर है। खबरों की मानें तो हार्दिक पंड्या टखने की चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। हार्दिक का सेमीफाइनल से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई बड़े मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। उनकी जगह अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को शामिल किया गया है। 

दरअसल, हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से नहीं उबर पाए हैं। जिसकी वजह से अब वह विश्व कप 2023 के होने वाले मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक को पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान चोट लग गई थी। अपने पहले ओवर के बीच में 30 साल के हार्दिक का टखना मुड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़े। बाद में इलाज के बाद वह पैर में भारी पट्टी बांधकर खड़ा हो गया। हालांकि, वह गेंदबाजी जारी रखने में असफल रहे। इसके बाद विराट कोहली ने उनके ओवर की तीन गेंदें फेंकी थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे प्रसिद्ध कृष्णा

इस बीच प्रसिद्ध कृष्णा को पंड्या की जगह टीम में लिया गया है। टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने शनिवार यानी 4 नवंबर को तेज गेंदबाज को प्रतिस्थापन के रूप में मंजूरी दे दी है।  प्रसिद्ध कृष्णा रविवार यानी 5 नवंबर को कोलकाता में होने वाले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मैदान में उतरेंगे। 

हार्दिक पंड्या ने किया ट्वीट 

टीम से बाहर होने की वजह से हार्दिक पंडया का दिल टूट गया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि इस तथ्य को पचाना काफी मुश्किल है, कि वह विश्व कप 2023 के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वह टीम को सपोर्ट करेंगे।


अभी भारत को सेमीफाइल से पहले खेलने हैं दो मैच 

बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक भारत ने सात मुकाबले खेले है, जिनमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले दो मैच खेलने है। टीम का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो 5 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर मैदान में उतरेगी। 


ये भी पढ़ें- IND vs SL: भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत

Tags:    

Similar News